बुधवार का दिन गणपति बप्पा का दिन कहा जाता है और कहते हैं इस दिन अगर किस्मत साथ दे जाए तो आपके सारे काम सफल होने लगते हैं.
ऐसे में आज ग्रहों की चाल आपके लिए कैसी रहेगी, इसके लिए पढ़िए मेष लेकर के मीन तक का राशिफल.
इस राशि के जातकों का आज का दिन संकट भरा गुजरने वाला है. इन्हें सेहत के प्रति सावधान रहने की जरूरत है. नौकरी कर रहे लोग ऑफिस में किसी से भी दिल की बात शेयर ना करें. शादीशुदा जोड़े आज प्यार में डूबे रहेंगे.
इस राशि के जातकों को आज व्यापार में तगड़ा मुनाफा हो सकता है. इनका व्यापार काफी उन्नति करेगा. समाज में इनका नाम बढ़ेगा. विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. परिवार में कोई धार्मिक कार्यक्रम हो सकता है. नौकरी में तरक्की के आसार हैं.
इस राशि के जातकों का आज का दिन ठीक-ठाक गुजरने वाला है. शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे लोगों को मान सम्मान मिलेगा. व्यापार कर रहे लोग आज बहुत अधिक मेहनत करेंगे. किसी के बहकावे में आकर कोई गलत काम ना करें. नौकरी पेशा लोगों को अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है.
इस राशि के नौकरीपेशा लोगों को अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है. आज का दिन ठीक-ठाक गुजरने वाला है. इन्हें रिश्तेदारों के घर से कोई अच्छी खबर मिल सकती है. अधिक कड़ी धूप में बाहर न निकलें. माइग्रेन की शिकायत हो सकती है. आज विरोधी आपसे परास्त हो जाएंगे. परिवार में किसी के साथ बहस हो सकती है.
इस राशि के जातकों का आज का दिन सामान्य गुजरने वाला है. परिवार में किसी रिश्तेदार से वाद-विवाद हो सकता है. यहां तक की रिश्ते में दरार भी आ सकती है. प्रेमी के साथ किसी बात को लेकर के ब्रेकअप के आसार हैं. पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा.
इस राशि के जातकों का आज का दिन ठीक-ठाक गुजरने वाला है. यह किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं. भगवान के दर्शन करके यह बेहद खुश महसूस करेंगे. आज इन्हें किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है. किसी नए काम पर शुभारंभ भी कर सकते हैं. आंखों से जुड़ी दिक्कत परेशान कर सकती है.
इस राशि के जातकों का आज का दिन अच्छा गुजरने वाला है. इन्हें तगड़ा धन लाभ हो सकता है. यह परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं. आज इनके ऊपर बुजुर्ग का आशीर्वाद बना रहेगा. मेहमानों के आगमन से बहुत अधिक थके रहेंगे.
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा गुजरने वाला है. नौकरी पेशा जातकों को मान सम्मान मिलेगा. सहयोगी आपके काम में हाथ बटाएंगे. ऑफिस के सभी काम समय से पूरे हो सकेंगे. पार्टनरशिप में काम कर रहे लोग अपने पार्टनर पर खास ध्यान रखें, नहीं तो धोखा दे सकता है.
इस राशि के जातकों का आज का दिन ठीक-ठाक गुजरने वाला है. आज ने व्यापार में लाभ मिलेगा. किसी बुजुर्ग से धन की प्राप्ति हो सकती है. जिंदगी के लेवल में सुधार होगा. खर्चों के बढ़ जाने की वजह से आप थोड़ा परेशान हो सकते हैं. आज परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है.
इस राशि के जाट को का आज का दिन काफी अच्छा गुजरने वाला है. व्यापार कर रहे लोग अपने व्यापार में नए बदलाव कर सकते हैं. दोस्तों का पूरा साथ मिलेगा. नौकरी करें लोगों की अपने सहयोगियों से अनबन हो सकती है. बच्चों के फ्यूचर को लेकर के आप थोड़ा चिंता में आ सकते हैं.
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. इन्हें सेहत पर खास ध्यान रखने की जरूरत है और साथ ही संतुलित भोजन करने की भी जरूरत है. व्यापार करने लोगों को तगड़ा मुनाफा हो सकता है. आज आपका व्यापार उन्नति करेगा. जिंदगी में बड़ी भी परेशानियों से परेशान ना हो, आपकी दिक्कतें जल्द खत्म हो सकती हैं. वाहन चलते समय सावधानी बरतें.
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा कठिनाई भरा गुजरने वाला है. इन्हें सेहत पर ध्यान रखने की जरूरत है. आपकी आय में कमी हो सकती है. हालांकि खर्च बढ़ने से आप परेशान हो सकते हैं. मन थोड़ा शांत रहेगा. परिवार में कोई बड़ी दिक्कत आ सकती है. आज आप पार्टनर से खटपट भी हो सकती है.