हर इंसान चाहता है कि उसकी स्किन निखरी हुई, खूब साफ सुथरी हो लेकिन कई तरह के केमिकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से लोगों के चेहरे पर साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं.
आज हम आपके चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल लगाने के तगड़े फायदे बताने जा रहे हैं, जिसे लगाने से स्किन में एक सप्ताह के अंदर ही निखार देखने को मिल सकता है.
आज आपको बताएंगे कि आप रात में सोने से पहले किस तरह से अपने चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल को लगाएं, जिससे कि आपको कम समय में इसका फायदा देखने को मिल सके.
बता दें कि रात में सोने से पहले चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल को लगाने से स्किन साफ होती है. इसके लिए एलोवेरा जेल और विटामिन ई ऑयल को मिक्स करके फेस पर लगाना चाहिए.
अगर किसी को एक्ने की समस्या है तो उसे विटामिन ई के कैप्सूल में गुलाब जल की कुछ बूंदें मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करनी चाहिए. इससे उन्हें पिंपल से छुटकारा मिलेगा.
अगर किसी के चेहरे पर खुजली या जलन की शिकायत है तो उसे राहत पाने के लिए रात में विटामिन ई के कैप्सूल को एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर लगाना चाहिए. इनमें मौजूद एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण स्किन की जलन को दूर करने में मदद करते हैं.
चेहरे की ड्राइनेस को दूर करने के लिए विटामिन ई का कैप्सूल रामबाण माना जाता है. इससे स्किन में मॉइश्चराइजर पहुंचता है और स्किन मुलायम होने लगती है.
अगर आप अपनी बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करना चाहते हैं तो आपको विटामिन ई के कैप्सूल में नारियल तेल मिलाकर लगाना चाहिए.
इसके लिए आपको विटामिन ई कैप्सूल और नारियल तेल को हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करना चाहिए. इससे आपकी स्किन लंबे समय तक जवान बनी रहती है.