नींबू-पानी सेहत के लिए काफी लाभदायक माना जाता है लेकिन कहते हैं कि किसी भी चीज की आती बुरी होती है.
ऐसे में जो लोग अधिक मात्रा में नींबू-पानी का सेवन करते हैं, उनके शरीर में कुछ खतरनाक नुकसान होने लगते हैं.
आज हम आपको बताएंगे कि अधिक नींबू-पानी के इस्तेमाल से शरीर में कौन-कौन सी समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं.
जो लोग नींबू-पानी का अधिक सेवन करते हैं, उनके दांतों के एनेमल का एसिडिक डिमिनरलाइजेशन होने लगता है.
स्किन पर डायरेक्ट नींबू का रस लगाने की वजह से सूरज में बाहर निकलने पर फफोले और काले धब्बे तक हो जाते हैं.
नींबू के रस में सिट्रिक एसिड पाया जाता है, जिससे मुंह के छाले और अधिक बढ़ सकते हैं.
नींबू-पानी के अधिक सेवन से लोगों को सीने में जलन की शिकायत भी हो सकती है. दरअसल यह एक सिट्रस फूड होता है.
अगर किसी को माइग्रेन की शिकायत है तो उसे नींबू-पानी ट्रिगर कर सकता है. इसके सेवन से एलर्जिक रिएक्शन भी हो सकता है.
बालों में अधिक मात्रा में नींबू का रस लगाने से स्कैल्प डैमेज होने लगते हैं और बाल रूखे हो जाते हैं.
नींबू में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो की बालों को सफेद कर सकते हैं. इनसे बचने के लिए गुनगुने तेल में नींबू मिलाकर नहीं लगाना चाहिए.
ध्यान रखें कभी भी नींबू के रस को आधे घंटे से ज्यादा बालों में ना लगाएं. कुछ लोगों की स्किन बेहद सेंसिटिव होती है.