जरा सोचो कि जिसे आपने केवल फिल्मों में देखा हो, किसी सीरियल में देखा हो, वो अचानक आपके सामने आपको तोहफे बांटने आ जाए तो क्या होगा?
आप बेहद खुश हो जाएंगे न...कुछ ऐसी ही खुशी बिखेरी है समाजसेवी संस्था 'उम्मीद रोशनी की' ने, जिसने गरीब बच्चों को जाने-माने एक्टर सुशांत सिंह से मिलवाया है.
एक्टर सुशांत सिंह जैसे ही उम्मीद रोशनी की समाजसेवी संस्था द्वारा संचालित 'उम्मीद की पाठशाला' में अचानक गरीब-असहाय बच्चों के बीच पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
आज झांसी के बिजौली आदिवासी बस्ती के नन्हें विद्यार्थियों का एक्टर सुशांत सिंह से मिलने का सपना आखिरकार साकार हो गया.
गरीब बच्चों के बीच पहुंचे एक्टर सुशांत सिंह ने अपनी सादगी से सबका दिल जीत लिया और वह बच्चों के बीच जमीन पर जा बैठे
इस दौरान एक्टर सुशांत सिंह ने बच्चों को कविताएं, पहाड़े और चुटकुले सुनाकर उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान छा गई.
सभी बच्चों ने एक्टर सुशांत सिंह से तरह-तरह के सवाल पूछकर अपने मन की जिज्ञासा शांत की.
झांसी पहुंचे एक्टर सुशांत सिंह का टीम उम्मीद रोशनी की ने स्मृति चिन्ह स्वरूप रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा देकर उनका सम्मान किया.
इस दौरान सुशांत सिंह ने बच्चों को कई अलग-अलग तोहफे भीं बांटे. इससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे.