आज सोमवार का दिन है. आज कुछ राशियों पर भगवान महादेव कृपा बरसाएंगे तो कुछ से नाराज रहेंगे. आज सप्ताह की नहीं शुरुआत भी हो रही है.
ऐसे में मेष से लेकर के मीन तक सभी राशियों का आज का दिन कैसा गुजरने वाला है, इसके बारे में जाने के लिए पढ़िए आज का राशिफल.
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा गुजरेगा. नौकरी पेशा लोगों को वाद विवाद से दूर रहने की जरूरत है. भाषा पर कंट्रोल रखें. पढ़ाई कर रहे छात्र अधिक मेहनत करेंगे. आज उनकी जिंदगी में कुछ अच्छा हो सकता है.
इस राशि के जातकों का आज का दिन परेशानी भरा गुजरेगा. इनका किसी से मतभेद हो सकता है. मानसिक तनाव की वजह से यह परेशान रह सकते हैं. घर में भी किसी तरह का क्लेश हो सकता है. पार्टनर से भी वाद विवाद के योग हैं.
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य गुजरेगा. व्यापार करने लोगों को लाभ हो सकता है. घर में खुशियां आएंगी. आज आपका दिन तरक्की भरा रहेगा. सहयोगियों से पूर्ण सहयोग मिलेगा. व्यापार बहुत अधिक उन्नति करेगा. आज आपके व्यापार में तगड़ा मुनाफा मिल सकता है.
इस राशि के जातकों का आज का दिन मिला-जुला गुजरेगा. व्यापार में आपको ना तो बहुत ज्यादा फायदा होगा, ना तो लॉस. मन ही मन किसी बात को लेकर काफी खुश रहेंगे. मन की मुराद पूरी हो सकती है. किसी पुराने व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिससे मन खुश रहेगा.
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन परेशानी भरा गुजरेगा. आज इन्हें किसी बात को लेकर दिक्कत हो सकती है. सेहत का खास ध्यान रखने की जरूरत है. मन परेशान हो सकता है. व्यापार में उन्नति मिलेगी. धन लाभ के भी योग हैं. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.
इस राशि के जातकों का आज का दिन बेहतर गुजरने वाला है. बिजनेस कर रहे लोगों को थोड़ा परेशानी हो सकती है. बिजनेस कर रहे लोगों के सहयोगी रुपयों-पैसों का गबन कर सकते हैं. आज भगवान की पूजा अर्चना में मन लगाएं.
इस राशि के जातकों को आज का दिन शानदार रहेगा. व्यापार के चलते किसी लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. यात्रा इनके लिए शुभ रहेगी. हाथ में कोई बड़ा प्रोजेक्ट आ सकता है. सेहत एकदम फिट रहेगी. परिवार में मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है. धन से जुड़ा हुआ बड़ा निवेश कर सकते हैं. कोर्ट कचहरी में उलझा हुआ प्रॉपर्टी वाला केस आज आपके पक्ष में रहेगा.
इस राशि के जातकों का आज का दिन शानदार गुजरेगा. नया बिजनेस शुरू करने वाले लोगों के लिए अच्छा समय है. परिवार का पूरा सपोर्ट रहेगा. पार्टनर के साथ रोमांटिक समय गुजारेंगे. परिवार वालों के साथ पिकनिक पर जा सकते हैं. नौकरी में प्रमोशन भी मिल सकता है.
इस राशि के जातकों का आज का दिन सामान्य गुजरने वाला है. आज आपकी तबीयत बिगड़ सकती है. पेट दर्द से दर्द जैसी दिक्कतें परेशान कर सकते हैं. इलाज के लिए डॉक्टर के पास भी जाना पड़ सकता है. नौकरी में किसी के बहकावे में ना आएं, नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है.
इस राशि के जातकों का आज का दिन बहुत खास नहीं गुजरने वाला है. आज इनको बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है. किसी व्यापार के काम को लेकर के शहर से बाहर जाना पड़ सकता है. मुनाफा मिलेगा. किसी को उधार दे रखा है तो वापस मिल सकता है. आंखों से जुड़ी दिक्कत परेशान कर सकती है.
इस राशि के जातकों का आज का दिन बहुत खास नहीं गुजरने वाला है. आज किसी बड़े और खास काम को लेकर परेशान हो सकते हैं. आज इन्हें आर्थिक रुपये-पैसों की तंगी हो सकती है. फालतू के खर्च न करें परिवार में शांति बनी रहेगी. आज आपकी तबीयत खराब हो सकती है. सेहत का खास ध्यान रखने की जरूरत है. पार्टनर की सेहत को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं.