आज महीने का दूसरा दिन है. आज ग्रहों के परम पूज्य देव गुरु बृहस्पति का दिन है, ऐसे में कुछ राशियों पर कृपा बरसेगी तो कुछ पर विपत्ति आ सकती है.
आज आपके ग्रहों की चाल कैसी रहेगी, आपको क्या करना चाहिए, क्या नहीं करना चाहिए, जानने के लिए पढ़िए मेष से लेकर के महीने तक का आज का राशिफल.
इस राशि के जातकों का आज का दिन अच्छा गुजरने वाला है. शेयर मार्केट में पैसा लगाने वालों को लाभ होगा. बिजनेस पर ध्यान देने की जरूरत है नहीं तो नुकसान हो सकता है. सेहत को लेकर सतर्क रहें. मन को शांति मिलेगी.
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक गुजरने वाला है. यह जिस भी काम में हाथ डालेंगे, आज वह पूरा होगा. नौकरी पेशा लोगों को और अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. बड़ा कदम उठाने से पहले बुजुर्गों की सलाह लें.
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी जरूरी गुजरने वाला है. आज अपने अटके कामों को करेंगे. अपने टारगेट पर फोकस करें. रुके हुए काम को जरूर पूरा कर डालें नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है.
इस राशि के जातकों का आज का दिन अच्छा गुजरेगा. आज अपने कर्तव्यों को पूरा करने में बिजी रहेंगे. ऑफिस सहयोगियों के साथ अच्छी बनेगी. आज आपको स्किन से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं.
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहतर गुजरने वाला है. राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज का समय शानदार है. इन्हें तरक्की मिलेगी. आज आपके अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे.
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. कामयाब होने के लिए आज यह जी-तोड़ मेहनत करेंगे. व्यापार में बड़ा धन का लेनदेन करने से बचें, नहीं तो नुकसान हो सकता है. ऑफिस में इंक्रीमेंट को लेकर थोड़ा परेशान रह सकते हैं.
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन सावधानी भरा रहेगा. आज उनके किसी से झगड़ा हो सकता है. अपनी भाषा पर कंट्रोल रखें. सहयोगियों का पूरा साथ मिलेगा. फालतू की चिंता की वजह से आज आप परेशान हो सकते हैं.
इस राशि के जातकों का आज का दिन ठीक-ठाक गुजरेगा. आज इनकी पार्टनर के साथ अनबन हो सकती है. इसके कारण परिवार में भी क्लेश हो सकता है. व्यापार से जुड़ा निर्णय लेने से पहले बड़े बुजुर्गों से बात कर लें. आंखों का खास ध्यान रखें.
इस राशि के जातकों का आज का दिन सामान्य गुजरने वाला है. आज अपनी पर्सनल दिक्कतों को ऑफिस में ना लेकर जाएं. ऑफिस के लोग आपका मजाक बना सकते हैं. शेयर मार्केट या सट्टा मार्केट में पैसा लगाने से पहले घर के लोगों की सलाह जरूर लें. अपनी जिंदगी की पर्सनल बातें किसी से ना शेयर करें.
इस राशि के जातकों का आज का दिन बेहद शानदार गुजरने वाला है. आज इन्हें कहीं से धन लाभ हो सकता है. आज इनका मन काफी खुश रहेगा. सहकर्मियों के साथ की वजह से आज उनके सारे बिगड़े हुए काम भी बन जाएंगे. सेहत में गिरावट आ सकती है. संतान की तरफ से आप बेहद खुश रहेंगे.
इस राशि के जातकों के लिए आज के दिन अच्छा रहेगा आज आपकी पारिवारिक सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. आज आपके पास धन की कोई कमी नहीं रहेगी. ऑफिस में अधिकारियों से अच्छा तालमेल बनाकर रखें. वेतन में बढ़ोतरी संभव है. सेहत को लेकर सतर्क रहें. आंखों से जुड़ी दिक्कत परेशान कर सकती है.