हिंदू धर्म में भगवान सूर्य देव को विशेष दर्जा दिया गया है. रविवार के दिन इनकी पूजा-अर्चना की जाती है.
मान्यता है कि जो लोग रविवार के दिन भगवान सूर्य देव की पूजा -अर्चना करते हैं, उनकी किस्मत पलट जाती है.
सूरज देवता को ग्रहण का अधिपति माना जाता है. जो लोग सूर्य देव की आराधना करते हैं, उससे उनकी अन्य ग्रहों की भी स्थिति ठीक होती है.
अगर किसी जातक की कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर हो तो उसे जिंदगी में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
आज हम आपको रविवार के दिन सूर्य देव से जुड़े कुछ अचूक टोटके बताने जा रहे हैं, जो की जिंदगी में खुशियां लाते हैं.
रविवार के दिन उगते हुए सूरज को जल देना काफी शुभ माना जाता है. ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
अगर आप नौकरी और बिजनेस में तरक्की पाना चाहते हैं तो रविवार के दिन बैठे हुए जल में गुड़ और चावल को मिश्रित करके प्रवाहित करना चाहिए.
अगर किसी की कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर है तो उसे रविवार के दिन मछलियों को आटे की गोलियां बना कर खिलानी चाहिए.