अक्सर अपने लोगों से सुना होगा कि उनके बालों में जूं हो गई है.
जूं नाम का जीव इंसान के बालों में पाया जाता है और इससे खुजली भी होती है.
रिपोर्ट के अनुसार, हर साल लगभग 60 लाख से 1.20 करोड़ लोग जूं का शिकार हो जाते हैं.
माना जाता है कि जो एक व्यक्ति के बालों से दूसरे व्यक्ति के बालों में पहुंच जाती है.
जूं ज्यादातर उन लोगों के सिर पर होती है, जो किसी अन्य व्यक्ति के क्लोज हेड-टू-हेड पास आते हैं.
जूं एक इंसान के शरीर से दूसरे इंसान के सिर में बड़ी आराम से पहुंच जाते हैं.
कई बार दूसरों का कंघी, हेयर ब्रश या टोपी आदि का इस्तेमाल करने से भी जो एक दूसरे के सिर में ट्रांसफर हो जाते हैं.
बता दें कि किसी भी इंसान के सिर में जूं गंदे पर्सनल हाइजीन की वजह से पैदा होते हैं.
जूं को लेकर समाज में कई तरह की धारणाएं भी फैली हुई हैं.
कई लोगों का यह भी मानना होता है कि जो लोग गरीब होते हैं, उनके सिर में जूं पैदा होती है.