घर खरीदना हर किसी का सपना होता है. ऐसे में जब कोई अपना घर खरीद लेता है तो वह उसमें जल्द से जल्द शिफ्ट भी हो जाना चाहता है.
नए घर में प्रवेश करने से पहले पूजा करवाना बेहद जरूरी माना गया है. यह हिंदू धर्म में अनिवार्य होता है.
माना जाता है कि अगर बिना पूजा पाठ के घर में गृह प्रवेश कर लिया जाए तो इससे सुख शांति और खुशहाली नहीं होती है.
हिंदू धर्म में गृह प्रवेश करने से पहले कई ऐसे नियम हैं, जिनका पालन करना भी बेहद जरूरी माना गया है.
माना जाता है कि गृह प्रवेश के समय अगर यह एक चीज ना हो तो वह पूजा सफल नहीं होती है, इसलिए गृह प्रवेश से पहले सदैव सभी नियमों का ध्यान जरूर रखें.
जब भी कभी गृह प्रवेश की पूजा करें तो उसमें मंगल कलश, आम, नारियल और अशोक के पत्ते जरूर रखें.
मंगल कलश के साथ ही हमेशा नए घर में प्रवेश किया जाता है.
हिंदू धार्मिक गृह प्रवेश के समय मंगल कलश में शुद्ध जल भरा जाता है और फिर उसमें अशोक या आम के आठ पत्ते चारों तरफ रखते हैं और बीच में नारियल रखा जाता है.
गृह प्रवेश की पूजा हमेशा शुभ मुहूर्त में और विधि विधान के साथ ही पूरी करवानी चाहिए.