आजकल जॉब पाना लोगों के लिए बेहद चैलेंजिंग हो गया है. कई बार तो लोगों के खुद के गलत RESUME की वजह से भी उन्हें नौकरी नहीं मिल पाती है.
आज आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने RESUME को बनाएं और उसमें कौन सी गलतियां ना करें.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, RESUME में कुछ बातों को जोड़ना बेहद जरूरी होता है.
अगर इन बातों को आप अपनी RESUME में रखते हैं तो आपकी नौकरी पक्की होने के चांसेस बढ़ जाते हैं.
RESUME में कौन-कौन सी बातें शामिल करना बेहद जरूरी होता है, चलिए बताते हैं.
करियर एक्सपर्ट्स के अनुसार, RESUME में सटीकता (Accuracy) बेहद जरूरी होती है.
एक इंसान का RESUME न केवल उसके की काबिलियत को बताता है बल्कि उसकी सच्चाई और ईमानदारी का भी आईना होता है.
एक्सपर्ट्स की मानें तो जब भी कोई कंपनी किसी को हायर करती है तो उससे पहले वह एक बात पर बहुत ध्यान देती है और वह है प्रमाणिकता (Authenticity).
कई बार लोग RESUME में हॉबी में कुछ भी लिख देते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए.
RESUME में वही लिखा जाए जो कि आप करते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपकी छवि बेहतर होती है और हो सकता है कि आपको नौकरी के लिए हायर कर लिया जाए.
RESUME में कभी भी कुछ भी बढ़ा चढ़ा कर नहीं लिखना चाहिए क्योंकि फालतू की बातें लिखने से कई बार उसे पर सवाल उठ जाते हैं और आपकी छवि खराब हो सकती है.