किसानों को देश की रीढ़ माना जाता है लेकिन खेती के दौरान उन्हें कई तरह की दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं.
देश के किसानों पर कभी मौसम की मार पड़ जाती है तो कभी उन्हें मंडियों में उनकी मेहनत के उचित दाम नहीं मिलते हैं.
किसानों को प्राकृतिक आपदाओं के साथ-साथ आवारा पशुओं का प्रकोप भी झेलना पड़ता है.
बीते कुछ सालों की बात करें तो आवारा पशुओं की वजह से फसलों की पैदावार में भी काफी कमी आई है.
बेचारे किसान आवारा पशुओं से इस कदर परेशान रहते हैं कि कई बार उनकी फसलों में भारी नुकसान हो जाता है.
आज आपको कुछ खास तरीके बताएंगे, जिनसे आप आवारा पशुओं से निजात पा सकते हैं.
अगर आप भी खेती करते हैं और आवारा पशुओं से परेशान रहते हैं तो आपको अपने खेत के चारों तरफ बांस और जालियों से चकबंदी कर लेनी चाहिए.
अगर आप चाहते हैं कि आपकी फसल आवारा पशु ना बर्बाद करें तो आपको खेत के किनारो पर करेला, एलोवेरा और अश्वगंधा जैसे पौधों को लगाना चाहिए. पशु इन्हें खाना पसंद नहीं करते हैं.
फसलों को आवारा पशुओं से बचने के लिए इलेक्ट्रॉनिक चौकीदारी तकनीक की भी व्यवस्था की गई है.
हो सके तो अपने आसपास के एरिया के लोगों से अपील करें कि वह अपने पशुओं को आवारा ना छोड़ें.