केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2024 को देश का अंतरिम बजट पेश किया.
इस दौरान वित्त मंत्री ने लखपति दीदी योजना के बारे में भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का टारगेट रखा गया है.
बहुत ही लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर लखपति दीदी योजना क्या है और इसके लिए आवेदन कैसे करना है?
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2023 के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लखपति दीदी स्कीम के बारे में बताया था.
लखपति दीदी योजना भारत देश की महिलाओं के लिए चलाई जाने वाली स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई है.
अगर इसका शार्ट नाम लिया जाए तो SHG कहते हैं. इन समूह में महिलाओं की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है. इन स्वयं सहायता समूह में आंगनबाड़ी दीदी, दवाई वाली दीदी, बैंक वाली दीदी आदि शामिल हैं.
लखपति दीदी योजना इस तरह के महिलाओं के लिए एक डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जो की देश की इन दीदियों को स्किल ट्रेनिंग देती है और फिर उन्हें पैसा कमाने के योग्य बनाती है.
लखपति दीदी योजना गरीब महिलाओं को उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने में सहायता करती है और इतना ही नहीं, उन्हें अपना बिजनेस खोलने की दिशा में भी सही राह दिखाती है.
इस योजना के अंतर्गत सरकार की तरफ से महिलाओं को एलईडी बल्ब बनाना, प्लंबिंग, ड्रोन का संचालन करना, उनकी मरम्मत करना आदि काम सिखाया जाएगा, जिससे कि वह अपने लिए कमाई कर सकें.
इतना ही नहीं, इस योजना के तहत महिलाओं को सेविंग्स इंसेंटिव्स, माइक्रो क्रेडिट सुविधा, फाइनेंशियल लिटरेसी वर्कशॉप्स, एंटरप्रेन्योरशिप सपोर्ट, स्किल डेवलपमेंट और वोकेशनल ट्रेनिंग, डिजिटल फाइनेंशियल इंक्लूजन, कॉन्फिडेंस बिल्डिंग, एंपावरमेंट समेत और भी काम सिखाए जाते हैं.
हालांकि इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला प्रदेश की स्थाई निवासी होनी चाहिए और वह स्वयं सहायता समूह से जुड़ी होनी चाहिए. इस योजना का फायदा उठाने के लिए महिला की उम्र 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए और उसकी वार्षिक आय 3 लाख से भी कम होनी चाहिए.
इस योजना के लिए आवेदन करते समय महिला के पास राशन कार्ड, बैंक खाता पासबुक, स्वयं सहायता समूह का सदस्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ होना चाहिए.
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको अपने क्षेत्र के स्वयं सहायता समूह के कार्यालय में जाना है और फिर यहां पर आपको अपने एप्लीकेशन और बिजनेस प्लान तैयार करना है. फिर जरूरी दस्तावेजों के साथ-साथ एप्लीकेशन और बिजनेस प्लान स्वयं सहायता समूह कार्यालय में सबमिट करना है.
इसके बाद यहां पर आपकी एप्लीकेशन को रिव्यू किया जाएगा. फिर उसे सरकार के पास आगे बढ़ाया जाएगा. फिर सरकार की तरफ से एप्लीकेशन का रिव्यू किया जाएगा.
अगर एप्लीकेशन अप्रूव हो जाती है तो सरकार की तरफ से लोन के लिए आपको कांटेक्ट किया जाएगा.