mata laxmi

Vastu Tips: घर में बरसेगी माता लक्ष्मी की कृपा, रात को सोने से पहले जरूर करें ये काम

Vastu Tips: हर इंसान चाहता है कि उसकी जिंदगी में इतना रुपया-पैसा हो कि वह अपनी जिंदगी आराम से जी सके. इसके लिए कई बार लोग कड़ी मेहनत तो करते हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें इसका फल नहीं प्राप्त होता है. क्या आप जानते हैं कि कड़ी मेहनत के बावजूद अगर आपको फल नहीं प्राप्त हो रहा है तो इसके पीछे आपके घर का वास्तु दोष भी हो सकता है. हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का काफी महत्व बताया गया है.

वास्तु के नियमों के मुताबिक, घर में रखी हर चीज का प्रभाव इंसान की जिंदगी पर पड़ता है. अगर आप वास्तु नियमों का पालन नहीं करते हैं तो कई बार लोगों के ऊपर वास्तु दोष भी लग जाता है. ऐसे में इन नियमों का पालन करना बेहद जरूरी होता है. वास्तु शास्त्र में कुछ नियमों को बताया गया है, जिसके मुताबिक घर में सोने से पहले आपको यह काम जरुर कर लेना चाहिए. अगर आप ऐसा कर लेते हैं तो इससे माता लक्ष्मी आपका प्रसन्न होती हैं और आपके घर में सुख समृद्धि का वास होता है.

कलावे का दीपक जलाने से कौन-कौन से दोष दूर होते हैं?

अगर आप कम समय में अपनी आर्थिक स्थिति को ठीक करना चाहते हैं तो आपको इन वास्तु नियमों का पालन जरूर करना चाहिए-

किचन में पानी की बाल्टी
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि रात में सोने से पहले एक बाल्टी पानी को किचन में रख देना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे इंसान को काफी हद तक कंगाली से छुटकारा मिलता है और उसके घर में पैसों की कमी भी दूर होती है. किचन में रात में सोने से पहले बाल्टी भरकर पानी रखने से आर्थिक स्थिति पर सुधार होता है.

बाथरूम की बाल्टी भरी हो
अक्सर आपने देखा होगा कि कई लोग अपने बाथरूम की बाल्टियों को खाली छोड़ देते हैं लेकिन वास्तु शास्त्र में इसे गलत बताया गया है. माना जाता है कि बाथरूम में खाली बाल्टी रखने से कई तरह की दिक्कतें आती हैं. कई बार घर में कंगाली का खतरा भी रहता है. हमेशा बाथरूम की बाल्टी को भरा हुआ रखना चाहिए. हो सके तो सोने से पहले तो जरूर ही बाल्टी को भर देना चाहिए.

इस दिशा में न रखें घर की खिड़की, छिन जाएगा सबका सुख-चैन

मुख्य द्वार पर दीपक
अगर आप चाहते हैं कि माता लक्ष्मी आपके घर पर कृपा बरसाएं तो आपको रोज शाम के समय मुख्य द्वार पर दीपक जरूर जलाना चाहिए. कभी भी घर के में गेट पर अंधेरा नहीं होना चाहिए. यहां की लाइट हमेशा जलती रहनी चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो माता लक्ष्मी आपका प्रसन्न होती हैं और आपके घर में विराजमान रहती हैं. हिंदू धर्म और ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, घर की दक्षिण दिशा में भी रोशनी से भरा दीपक जलाना चाहिए. इससे पितृ प्रसन्न होते हैं और आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top