जब-जब भारत का इतिहास उठाकर पढ़ा जाता है तब तब मुगलों का राज भी जरूर पढ़ा जाता है.
दरअसल भारत की अकूत धन संपत्ति को देखकर मुगल यहां पर इसे लूटने आए थे और मुगलों ने 300 सालों तक यहां राज्य किया.
इतिहास में मुगल शासकों से जुड़ी कई तरह की कहानी फेमस हैं. शाहजहां के किस्से भी लोग बड़े ही चाव से पढ़ना पसंद करते हैं.
बहुत ही कम लोगों को यह पता है कि मुगल शासक शाहजहां के सबसे प्यारे बेटे दारा शिकोह का कत्ल किया गया था.
जानकारी के लिए बता दें कि मुगल सम्राट शाहजहां ने भारत में 30 साल 8 महीने तक शासन किया.
मुगल बादशाह शाहजहां का सबसे प्यारा बेटा दारा शिकोह था.
औरंगजेब दारा शिकोह का बड़ा भाई था और औरंगजेब को मुगल साम्राज्य का सबसे कट्टर और क्रूस शासक कहा जाता था.
सत्ता को हथियाने के लिए दारा शिकोह के बड़े भाई औरंगजेब ने भरी पब्लिक में अपने ही भाई की हत्या करवा दी थी.
इसके लिए औरंगजेब ने अपने भाई दारा शिकोह पर इस्लाम का विरोध करने का आरोप लगाया और फिर उसे मरवा डाला.
दारा शिकोह का सिर धड़ से अलग करने के लिए औरंगजेब नज़र बेग को आदेश दिया था.
फिर नजर बेग ने भरी जनता के बीच तलवार उठाकर दारा शिकोह का सिर कलम कर दिया था.
उससे भी ज्यादा खौफनाक बात तो यह है कि दारा शिकोह के कटे हुए सिर को औरंगजेब ने दिल्ली की सड़कों पर घुमवाया था.