जैसलमेर में घूमने की खूबसूत जगहें

वैसे तो भारत में घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं लेकिन राजस्थान की बात अलग ही है. यहां की खूबसूरती संस्कृति, पहनावा, खान-पान और किले महल सब कुछ बेहद ही खास है.

राजस्थान में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक शानदार जगहें हैं. इनमें से जैसलमेर लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. यहां पर विदेश से भी लोग घूमने आते हैं.

जैसलमेर को गोल्डन सिटी भी कहा जाता है और देखने में यह शहर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है. यहां पर घूमने लायक कई बेहतरीन जगहें मौजूद हैं.

जैसलमेर में घूमने के लिए जैसलमेर फोर्ट है. इसे सोनार किला भी कहा जाता है. ऐतिहासिक वास्तु कला इसे बेहद ही खास बनाती है.

अगर आप जैसलमेर जा रहे हैं तो आपके यहां की पॉपुलर पटवों की हवेली जरूर होनी चाहिए. यहां पर बेहद बारीक नक्काशी की गई है. यहां के भव्य डिजाइन लोगों को अपना दीवाना बना देते हैं.

अगर आप जैसलमेर घूमने जा रहे हैं तो आपको सैम सैंड ड्यून्स जरूर घूमना चाहिए. यहां पर आप सफारी, ऊंट की सवारी और नाइट कैंपिंग कर सकते हैं. कपल्स के लिए जगह बेहद ही आकर्षक है.

जैसलमेर में घूमने के लिए गड़ीसर झील भी एक बेहतरीन ऑप्शन है. यहां पर पक्षी दर्शन और वोटिंग के लिए काफी प्यारी जगह मौजूद है. अगर आपको शांति सुंदरता दोनों ही पसंद है तो आपको इस जगह पर जरूर जाना चाहिए.

जैसलमेर में घूमने के लिए प्रसिद्ध तनोट माता मंदिर स्थित है. यह ऐतिहासिक और आध्यात्मिक स्थल माना जाता है. खास बात तो यह है कि यह मंदिर भारत पाक युद्ध का गवाह बना हुआ है.

साथ-साथ आप जैसलमेर में कुलधरा गांव, बड़ा बाग, जैसलमेर बाग मेमोरियल जैसी जगह पर भी घूमने जा सकते हैं.