घर के आसपास भी नहीं फटकेंगी छिपकलियां, जानें कैसे?

मौसम चाहे कोई भी हो, घरों में छिपकलियों का दिखाई देना बेहद ही आम बात होती है.

छिपकलियों के नाम सुनते ही बच्चे तो बच्चे बड़ों की भी हवा टाइट हो जाती है. 

कुछ लोग तो छिपकलियों को देखते ही भाग खड़े होते हैं तो कुछ लोग इन्हें भगाने के लिए नए-नए तरीके ढूंढ के लाते हैं. 

अगर आप भी छिपकली से डरते हैं और अपने घर से चुटकियों में भगाना चाहते हैं तो आपको कुछ खास तरीके अपनाने चाहिए. 

घर से छिपकलियों को रफूचक्कर करने के लिए लहसुन और प्याज की कलियों को उन जगहों पर रखें, जहां पर छिपकलियों ज्यादा आवाजाही करती हैं. 

दरअसल लहसुन और प्याज की तीखी गंध छिपकलियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है. 

जहां पर छिपकलियों ज्यादा आवागमन करती हों, उन जगहों पर आप लहसुन और प्याज के पानी को भी स्प्रे के तौर पर डाल सकते हैं. 

सादे पानी में काली मिर्च का पाउडर मिलाकर दीवारों पर छिड़कने से छिपकलियां घर से भाग जाती हैं. 

छिपकलियों को भगाने के लिए कॉफी पाउडर, तंबाकू पाउडर, नैप्थलीन बॉल्स के अलावा करने के छिलकों का भी इस्तेमाल किया जाता है.