सड़क पर बनी 2 सीधी पीली लाइनों का मतलब जानते हैं आप?

आजकल जैसे ही आप कोई न्यूज़ चैनल या फिर अखबार खोलते हैं तो तुरंत ही आपको एक्सीडेंट की खबरें पढ़ने को मिल जाती हैं.

दूसरी तरफ जब भी आप घर से बाहर निकलते हैं तो आपके घर वाले हेलमेट पहनने की सलाह देते हैं. ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करने की भी सलाह देते हैं. 

जब भी कभी आप किसी हाईवे से गुजरते हैं तो आपने देखा होगा कि सड़क पर सफेद-पीले रंग की लाइन बनी होती हैं पर क्या आप जानते हैं कि सड़क पर जो सीधी पीली लाइनें बनी होती हैं, उनका मतलब क्या होता है?

सड़क से गुजरने वाले बहुत ही कम लोगों को इस बारे में पता होता है कि सड़क पर बनी सीधी पीली लाइनें अक्सर पतली सड़कें, मोड़ या कम विजिबिलिटी वाले क्षेत्र में बनाई जाती हैं. 

इन जगहों से कई बार गुजरना खतरनाक भी हो सकता है. पीले रंग की लाइनों का इस्तेमाल ज्यादातर दो लेन की सड़क में किया जाता है. 

अगर किसी सड़क पर दो सीधी पीली लाइन बनी होती हैं तो इसका मतलब होता है कि आपको अपनी ही लेन में चलना है. 

आप किसी दूसरी गाड़ी को पास भी नहीं दे सकते हैं. इसके अलावा आपको उस सड़क पर किसी दूसरे वाहन को ओवरटेक करने की भी आवश्यकता नहीं होनी चाहिए. 

हालांकि कुछ खास सिचुएशन जैसे कि ड्राइव में मुड़ते समय या बाहर निकलते समय या फिर किसी चौराहे पर लिफ्ट बोलते समय आप इन लाइनों को पार कर सकते हैं. तब इसकी परमिशन होती है.