हाथों से कपड़े धुलने के दमदार फायदे

वैसे तो आजकल ज्यादातर लोग वाशिंग मशीन से कपड़े धोना पसंद करते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज भी हाथों से कपड़े धुलना सेहत पर्यावरण ही नहीं, कपड़ों के लिए भी बेहतर माना जाता है. 

अगर आप हाथ से कपड़े धोते हैं तो इससे रेशम और सिल्क जैसे डेलिकेट कपड़े सुरक्षित रहते हैं. 

हाथ से धुले जाने पर कपड़ों में लगे छोटे दाग धाग जल्दी साफ हो जाते हैं. 

जब आप मशीन से कपड़े धोते हैं तो कई बार ज्यादा डिटर्जेंट लगता है लेकिन अगर आप हाथ से कपड़े धोते हैं तो कम डिटर्जेंट में ही अच्छी सफाई मिल जाती है. 

जब आप हाथ से कपड़े धोते हैं तो इससे इलेक्ट्रिक वाशिंग मशीन का यूज कम होता है और इससे बिजली की खपत भी कम होती है. 

वाशिंग मशीन और वाटर हीटर का यूज कम होने की वजह से एनर्जी और पर्यावरण दोनों ही सुरक्षित रहते हैं. 

जब आप हाथ से कपड़े धोते हैं तो इससे आपके हाथों के एक्सरसाइज होती है और 1 घंटे के अंदर आप करीब 180 से 200 कैलोरी बर्न कर लेते हैं. 

जब आप साबुन से कपड़ों को रगड़ते हैं तो हाथ की कोर और बाहु की मांसपेशियों की बेहतरीन एक्सरसाइज भी होती है. 

हाथों की हल्की एक्सरसाइज करने के बाद आपको अच्छी नींद आती है और इससे दिमाग स्वस्थ रहता है.