अपनी दमदार आवाज और एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले सनी देओल ने कई दशकों तक बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज किया है.
ग़दर 2 के बाद अपनी दमदार आवाज का जादू चलाने वाले सनी देओल एक बार फिर से चर्चा में आ चुके हैं.
दरअसल उनकी फिल्म जाट हाल ही में रिलीज हुई.
बता दें कि एक्टर सनी देओल एक बार फिर से एक्शन पैक फिल्मों में नजर आ रहे हैं. इसमें इनका ढाई किलो वाला अंदाज देखने को मिल रहा है.
क्या आप जानते हैं कि एक्टर सनी देओल रियल लाइफ में भी अपने रॉयल लाइफ स्टाइल के लिए पहचाने जाते हैं. उन्हें महंगी गाड़ियों का शौक है.
बहुत सारे लोग सनी देओल की नेटवर्थ के बारे में जानना चाहते हैं, चलिए बताते हैं.
सिनेमा के बड़े पर्दे पर बॉलीवुड के दमदार एक्ट्रेस सनी देओल ने एक बार फिर से वापसी की है. इससे पहले वह ग़दर 2 में दिखाई दिए थे.
खास बात तो यह है कि 67 साल के एक्टर सनी देओल आज भी फिल्मों में लीड रोल करते नजर आते हैं.
उन्होंने बेताब फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया था.
बॉलीवुड के ही-मैन के नाम से पहचाने जाने वाले सनी देओल का असली नाम अजय सिंह देओल है.
अपनी एक्शन फिल्मों के लिए दो बार नेशनल अवार्ड जीत चुके सनी देओल बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र के बेटे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की खबरों के मुताबिक, बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की नेटवर्थ लगभग 120 करोड़ रुपये है.
वह हर एक फिल्म के लिए करीब 15 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.
आज भी सनी देओल के लिए उनके फैंस बेताब रहते हैं.