बंदर बेहद ही चंचल और शरारती स्वभाव के होते हैं.
बंदरों का जिक्र होते ही लोगों ने मन में उनके उत्पात मचाने की तस्वीरें आने लगती हैं.
पर बंदरों का यह वीडियो देखकर आपका मन बदल जाएगा.
वीडियो में एक मासूम बच्चे के पास कई बंदर अचानक से आ जाते हैं.
यह देखकर मासूम सा बच्चा बेहद डर जाता है पर वे बंदर उसके साथ खेलने लगते हैं.
बंदर मासूम बच्चे का कभी हाथ खींचते हैं तो कभी पैर. वे बच्चे को बड़े प्यार से दुलारते हैं. खुद देखिए क्यूट वीडियो-