आज के समय में डिग्री से ज्यादा स्किल्स की वैल्यू है.
डिजिटल मार्केटिंग फ्री में सीखकर जॉब पाई जा सकती है.
ग्राफिक डिजाइनिंग से क्रिएटिव करियर बनता है.
वेब डेवलपमेंट की डिमांड तेजी से बढ़ रही है.
डेटा एनालिसिस और एक्सेल स्किल्स बहुत काम की हैं.
कंटेंट राइटिंग से फ्रीलांस और जॉब दोनों मिलती हैं.
वीडियो एडिटिंग आज सबसे ज्यादा डिमांड वाली स्किल है.
AI टूल्स सीखकर जॉब के मौके बढ़ते हैं.
सोशल मीडिया मैनेजमेंट से ब्रांड्स हायर कर रहे हैं.
कम्युनिकेशन स्किल हर फील्ड में जरूरी है.
ये सभी स्किल्स ऑनलाइन फ्री सीखी जा सकती हैं.
सही स्किल चुनें और करियर की शुरुआत करें.