अक्सर रास्ते में चलते हुए लोगों को पड़े हुए नोट या फिर सिक्के मिल जाते हैं.
कुछ लोग इन पैसों को भगवान के मंदिर में चढ़ा देते हैं तो कुछ लोग जरूरतमंद को दे देते हैं तो कुछ लोग सड़क पर आए हुए रुपयों को अपने पास रख लेते हैं.
क्या आप जानते हैं कि रास्ते में पड़े हुए रुपये-पैसों का मिलना शुभ होता है या फिर अशुभ?
चलते समय सड़क पर पड़े हुए सिक्के पाना बेहद ही शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर आपको रात में पड़ा हुआ सिक्का मिलता है, यह आपके अच्छे भाग्य का प्रतीक होता है.
अगर आपको सड़क पर कहीं पर नोट मिलते हैं तो इसका मतलब होता है, आप जिस काम के लिए जा रहे हैं, उसमें आपको सफलता मिलने वाली है.
जब लोग थक हार कर अपने घर को वापस आ रहे होते हैं तो लोगों को पड़े हुए पैसे मिल जाते हैं. यह भी शुभ संकेत होता है. कहते हैं कि यह काम में सफलता प्राप्ति की ओर इशारा करता है.
सिक्का धातु से बना होता है. धातु की चीज मिलने का अर्थ है कि माता लक्ष्मी की आपके ऊपर पूरी कृपा है.
अगर आपको रास्ते में कहीं पर अचानक से नोटों की गड्डी मिल जाती है या फिर पैसों से भरा हुआ बैग मिलता है तो इसका यह मतलब है कि आपको पैतृक संपत्ति मिल सकती है.