UP Weather Update: दिसंबर का महीना शुरू होते ही उत्तर प्रदेश में ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 4 दिनों में प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है. तापमान में यह गिरावट न सिर्फ ठंड बढ़ाएगी, बल्कि कोहरे का प्रकोप भी प्रदेशभर में तेज हो सकता है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे-जैसे दिसंबर आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे गलन और ठिठुरन का स्तर भी बढ़ेगा.
UP के कई जिलों में कोहरे की दस्तक
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के अनुसार, 1 दिसंबर को पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में मौसम शुष्क रहने वाला है. सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाया दिखाई देगा.
पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार सुबह जिन जिलों में कोहरे की मोटी चादर देखने को मिल सकती है, उनमें गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, वाराणसी, कानपुर, झांसी, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, आजमगढ़, मिर्जापुर, जौनपुर, गाजीपुर, सोनभद्र, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, फिरोजाबाद, उन्नाव, हमीरपुर, कौशाम्बी, चित्रकूट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, रामपुर, बरेली, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोरखपुर, महराजगंज, पीलीभीत, मुरादाबाद, सीतापुर, बिजनौर, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा और मथुरा शामिल हैं. कहीं हल्का तो कहीं मध्यम कोहरा छाया रहने का अनुमान है. 2 दिसंबर को भी मौसम का यही रुख बने रहने की संभावना है.
लखनऊ में बादलों का ‘कवर’
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज आसमान में काले बादल दिखाई देंगे. दोपहर और रात के समय मौसम में बदलाव साफ देखा जा सकेगा.
आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान: लगभग 11°C, अधिकतम तापमान: करीब 26°C के आसपास रह सकता है. अगले 2-3 दिनों में तापमान में और गिरावट देखने की संभावना है.
शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए और क्या नहीं? ज्यादातर लोग करते हैं 5 नंबर वाली गलती!
UP में ठंड और बढ़ेगी, कोहरा भी गहराएगा
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में अब ठंड का असर और बढ़ेगा. अगले 7 दिनों में अधिकतम तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. लेकिन न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी.
कई जिलों में कोहरा भी और घना हो सकता है. फिलहाल उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान 8°C रिकॉर्ड किया गया है. पिछले 24 घंटे में कुछ जिलों में 500 मीटर दृश्यता वाला घना कोहरा भी देखा गया.









