हर दिन सभी के लिए एक जैसा नहीं होता है. किसी के लिए अच्छा होता है तो किसी के लिए बुरा होता है. ऐसे में जब भी आप घर से निकलें तो अपना राशिफल पढ़ कर निकलें ताकि आप आने वाले कठिनाइयों का हिम्मत के साथ सामना कर सकें या फिर उन्हें टाल सकें.
आज 11 अक्टूबर का दिन मेष से लेकर मीन राशिक तक सबके लिए कैसा रहने वाला है चलिए आपको बताते हैं-
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहद शुभ रहेगा. इस दिन यह अपने सगे संबंधियों या परिवार के किसी शुभकामना में सम्मिलित हो सकते हैं. पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. नौकरी पेशा जातकों का सहकर्मी से वाद -विवाद हो सकता है.
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा गुजरेगा. किसी बात को लेकर के मन ही मन बेहद खुश रहेंगे. व्यापार कर रहे जातक किसी और नए काम को शुरू करना चाहेंगे तो मां लक्ष्मी की पूजा करके करें. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. किसी भी तरह के वाद-विवाद में ना पड़ें. व्यापार में सतर्क रहने की आवश्यकता है.
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहद खुशनुमा रहेगा. इनका दिन काफी अच्छा गुजरेगा. दूसरों से चल रही अनबन आज खत्म हो जाएगी. नौकरी पेशा कर जातकों को मान सम्मान प्राप्त होगा. घर में कोई विशेष मेहमान आ सकता है, जिससे मन बेहद खुश रहेगा. विवाह योग्य लोगों के लिए प्रस्ताव आएंगे.
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन परेशानी भरा रहेगा. आज इन्हें फालतू के खर्च करने पड़ सकते हैं. इससे उनका मन परेशान रहेगा. अपने हाथों को कंट्रोल करके रखें. किसी भी नए काम को शुरू करने से पहले माता-पिता की सलाह जरूर लें. नौकरीपेशा जातकों नौकरी में नुकसान उठाना पड़ सकता है.
इस राशि के जातकों का आज का दिन मिला-जिुला रहेगा. उनकी सेहत बिगड़ सकती है. सेहत के प्रति लापरवाह ना बनें. हो सके तो मना किए गए खाने से परहेज करें. माता-पिता की सेहत को लेकर थोड़ा सावधानियां नहीं तो स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है.
इस राशि के जातकों का आज का दिन सामान्य गुजरने वाला है. आज आप किसी बड़े काम को करेंगे लेकिन आपको उसका लाभ नहीं मिलेगा. इसके कारण मानसिक तनाव हो सकता है. बिजनेस कर रहे लोग पार्टनर पर बहुत ज्यादा भरोसा ना करें, नहीं तो धोखा मिल सकता है. मन में नकारात्मकता आने पर मंदिर इत्यादि जाकर मन को शांत करें.
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है. अगर कोई नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो उनके लिए समय अच्छा है. आज व्यापार बहुत अधिक उन्नति करेगा. दुकान, प्रॉपर्टी खरीदने वाले लोगों के लिए आज का समय बेहद शुभ है. परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने के योग हैं.
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन धैर्य रखने वाला होगा. किसी भी काम में जल्दबाजी न करें. कुछ भी करना चाहते हैं तो उसमें थोड़ा सा ध्यान रखें. फालतू के कामों में भाग दौड़ ना करें, नहीं तो आप चिड़चिड़े हो सकते हैं. दोस्तों पर बहुत ज्यादा भरोसा ना करें. व्यापार का लेन-देन करते समय सावधान रहें. परिवार के साथ किसी यात्रा पर जाने के योग हैं.
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. थोड़ा बहुत झगड़ा हो सकता है. मन की शांति के लिए मंदिर में जाएं. संतान की ओर से कोई अच्छी खबर मिलेगी. खुद को सेहतमंद रखने के लिए सुबह योग जरूर करें.
इस राशि के जातकों का दिन बेहद शानदार गुजरने वाला है. व्यापार पैसा जातकों को व्यापार में काफी तगड़ा लाभ होगा. इससे इनका मन काफी खुश रहेगा. ज्यादा मेहनत करने पर इन्हें और ज्यादा फल मिलेगा. आज इनको केवल लाभ ही लाभ के योग बन रहे हैं. सभी रुके हुए काम भी पूरे रहेंगे. पार्टनर की ओर से थोड़ा सा मन परेशान हो सकता है.
इस राशि की जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. कोई नया वाहन खरीदना चाहते हैं तो आज का दिन बेहद शुभ है. दुकान, प्रॉपर्टी या मकान खरीदने वाले लोगों के लिए भी आज का दिन बहुत शुभ है. परिवार में मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है. परिवार के किसी परिवार के किसी भी सदस्य से बहस ना करें. छोटी सी बहस बड़े झगड़े की वजह बन सकती है.
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा गुजरने वाला है. किसी बड़े काम को पूरा करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. पेट से जुड़ी कोई दिक्कत हो सकती है. पुराना रोग भी फिर से उबर सकता है. हो सके तो संतुलित भोजन करें. बासी खाने से परहेज करें. अपने गुस्से पर कंट्रोल रखेंय इसके साथ ही बड़े काम को करते समय सतर्क रहे नहीं तो नुकसान हो सकता है.