आजकल माता दुर्गा के पावन दिन नवरात्रि चल रहे हैं. ऐसे में कई राशियों पर देवी मां दुर्गा की कृपा बनी रहेगी. किसी की जिंदगी में खुशी आएंगी तो किसी की जिंदगी में दुख.
ऐसे में आज मंगलवार का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, इसके जानने के लिए आप पढ़िए मेष से लेकर के मीन तक सभी राशियों का राशिफल.
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. व्यापार कर रहे लोगों को तगड़ा मुनाफा रहेगा. आज आप अपने व्यापार को पार्टनर की मदद से आगे ले जाएंगे. नौकरी पेशा जातकों को किसी स्पेशल प्रोजेक्ट के लिए सेलेक्ट किया जा सकता है. सट्टा मार्केट में पैसा लगाने की चाह रखने वालों के लिए दिन अच्छा है. इन्हें अच्छा मुनाफा रहेगा.
इस राशि के लोग अगर कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो उनके लिए अच्छा दिन है. इन्हें कामयाबी मिलेगी. इस राशि के लोग अपने माता-पिता के साथ कुछ अच्छा समय गुजारेंगे. मान सम्मान बढ़ेगा.
इस राशि के जातकों का आज का दिन बेहद शानदार गुजरने वाला है. किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है. नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं. व्यापारपेशा लोगों को तगड़ा धन लाभ हो सकता है. बीमार लोगों को अपने सेहत का ध्यान रखने की खासी जरूरत है.
इस राशि के जातकों का आज का दिन बेहद खास रहने वाला है. यह किसी धार्मिक भाई का कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं. उनके मन को शांति रहेगी. घर में थोड़ा तनाव हो सकता है. आपके घर की महिलाओं के ऊपर आज जिम्मेदारियां ज्यादा रहेंगी. प्रेमी जोड़ों की अनबन आज समाप्त हो सकती है.
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के काम से जुड़े लोगों को मुनाफा मिलेगा. नौकरी में तरक्की होगी. अगर किसी काम में गलती हुई है तो आपको डांट भी पड़ सकती है. फेफड़ों से जुड़ी दिक्कत हो सकती है.
इस राशि के जातकों का भाग्य आज काफी बुलंद रहेगा. पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स और ज्यादा मेहनत करेंगे. बिजनेस को आगे बढ़ाने में परिवार के लोगों का सहयोग मिल सकता है. आज आप बेहद खुश रहेंगे. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. ऑफिस में उड़ रही अफवाहों से डरने की कोई जरूरत नहीं है.
इस राशि के जातकों का आज का दिन सामान्य गुजरने वाला है. इन्हें व्यापार में उतार-चढ़ाव मिलेगा. इसके साथ ही घाटा भी हो सकता है. अगर कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो फैसला टाल दें.
राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बेहद शानदार है. इनके किसी बड़े पद की वृद्धि हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस में तारीफ मिलने वाली है. वेतन में भी बढ़ोतरी हो सकती है. विरोधियों से थोड़ा बच कर रहे हैं. आपको कोई नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है.
इस राशि के जातकों का आज का दिन ठीक-ठाक गुजरने वाला है. लंबे समय से अटका काम पूरा हो सकता है. कोई नया बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो कोई पार्टनर जरुर साथ रखें. गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें. नौकरीपेशा लोगों का ऑफिस में दिन अच्छा गुजरेगा.
इस राशि के जातकों का दिन आज काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. उनकी जिंदगी में सुख शांति दोनों रहेंगे. लंबे समय से अटका काम पूरा हो सकता है. प्रॉपर्टी में किसी तरह का धान का निवेश करना चाहते हैं तो अवश्य करें लेकिन ध्यान से करें, नहीं तो नुकसान हो सकता है. अपने काम में सफलता के लिए आज बहुत मेहनत करेंगे. घर से निकलने से पहले हल्दी का तिलक लगाकर निकलें.
इस राशि के जातकों का आज का दिन बेहद ही दमदार गुजरने वाला है. नौकरी स्पेशल लोगों के ऑफिस में वर्कलोड काम रहेगा. सीनियर आपसे खुश रहेंगे. इसके साथ ही आपका वेतन में बढ़ोतरी हो सकती है. आज अपने मां-बाप का नाम रोशन करेंगे. बिजनेस भी आज आपका काफी आगे बढ़ेगा. महिलाएं अपने दोस्तों के साथ किसी मॉल में जाकर शॉपिंग कर सकती हैं.