शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है. वहीं, कहते हैं कि जो लोग अपनी राशि के हिसाब से दिन की शुरुआत करते हैं, उन पर माता लक्ष्मी की कृपा होती है.
आपका दिन कैसा गुजरने वाला है, इसको लेकर दैनिक राशिफल पढ़ना चाहिए. इससे आप अशुभ कामों में अपने कदम नहीं बढ़ाते हैं और सफलता की ओर अग्रसर होते हैं. ऐसे में मेष से लेकर मीन राशि का आज का दिन कैसा गुजरेगा, इस बारे में आप अपना राशिफल पढ़िए-
इस राशि के जातकों का आज का दिन अच्छा रहने वाला है. इन्हें अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. मेष राशि के नव विवाहित जातकों की जिंदगी में किसी का आगमन हो सकता है. इसके साथ ही उनकी आय में बढ़ोतरी होगी.
इस राशि के जातकों का आज का दिन अच्छा रहेगा. यह कहीं बाहर घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं. यात्रा पर जा रहे लोगों को अपना प्लान कुछ समय के लिए रोकना पड़ सकता है. नौकरी की तलाश रहे लोगों को और भटकना पड़ सकता है. वैवाहिक जीवन में कुछ समस्याएं आ सकती हैं. पिता की सेहत के प्रति सतर्क रहें.
इस राशि के जातकों का आज का दिन बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहेगा. वाहन चलते समय सावधानी बरतें नहीं तो दुर्घटना का भय हो सकता है. किसी भी काम में आगे बढ़ने से पहले पार्टनर की सलाह जरूर लें. छोटे बच्चों की फरमाइश को अवश्य पूरा करें.
इस राशि के जातकों का आज का दिन बेहद ही शानदार गुजरने वाला है. इन्हें उत्तम संपत्ति के संकेत मिल रहे हैं. ये लोग नया मकान, वाहन, दुकान आदि को आज खरीद सकते हैं हालांकि इसमें उनके परिवार का कोई सदस्य दखल दे सकता है. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. आज पार्टनर आपकी केयर करेगा.
इस राशि के जातकों का आज का दिन बेहद शानदार गुजरने वाला है. छोटे बच्चों की फरमाइश पूरी करनी पड़ेगी. फैसला लेने की क्षमता आज अच्छी रहेगी. संतान को आपसे मदद की उम्मीद हो सकती है. इसके साथ ही आप अपने पार्टनर के साथ किसी अच्छी जगह पर घूमने जा सकते हैं.
इस राशि के जातकों का आज का दिन तरक्की भरा रहेगा. ससुराल पक्ष किसी विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. फंसा हुआ धन वापस मिलेगा. बाहर जाकर शिक्षा ग्रहण करने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. पुरानी गलती से सबक लें.
इस राशि के जातकों को अचानक किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. इसके साथ ही अगर बिजनेस में किसी के साथ पार्टनरशिप करना चाहते हैं तो थोड़ा रुक जाए. आज आपकी कोई डील फाइनल होते समय रुक सकती है. संतान पक्ष की तरफ से कोई निराशाजनक खबर मिल सकती है.
इस राशि के जातकों का आज का दिन काफी अहम रहेगा. इन्हें घूमने फिरने के समय कोई अहम सूचना प्राप्त हो सकती है. संतान आपकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरेगी. इससे आपका मन परेशान रहेगा. इस राशि के बच्चे आज अपनी पढ़ाई में काफी व्यस्त रहेंगे. किसी बाहरी व्यक्ति को घर में ना आने दें.
इस राशि के जातकों का आज का दिन काफी ऊर्जावान रहने वाला है. एनर्जी से भरे होने की वजह से आज यह किसी भी काम को करने के लिए एक्साइटेड रहेंगे. विरोधी से कोई भी बहसबाजी ना करें. आज आपको अचानक से धन मिलने के पूरे योग बन रहे हैं. लव लाइफ अच्छी रहेगी. इस राशि के विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई के प्रति सतर्क रहने की कोशिश में रहें.
इस राशि के जातकों के बिजनेस वाले लोगों का आज का दिन अच्छा रहने वाला है. इन्हें आज एक से अधिक जगहों से धन प्राप्त होगा. बिजनेस में कुछ नए तरीके अपनाएंगे. पुराने कर्ज को उतारने में काफी हद तक सफलता मिलेगी. ऑफिस में मिले हुए काम को समय रहते पूरा कर ले नहीं तो अधिकारियों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. दान-पुण्य में जमकर हिस्सा लेंगे. इससे लोग आपकी तारीफ करेंगे.
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन कोई खुशखबरी लेकर आ सकता है. पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं. साथ ही नौकरी कर रहे लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. इस राशि के जातक किसी नई नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. कुछ विरोधी आपके कामों में बाधा डालने की कोशिश करेंगे. इससे बचने की जरूरत है. कोई मित्र आपके घर पर दावत खाने आ सकता है.
इस राशि के जातकों का आज का दिन काफी फलदाई गुजरने वाला है. यह मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. पारिवारिक जनों के सामने बोलते समय सोच-समझ कर बोले नहीं तो दिक्कत हो सकती है. घर की समस्या को बाहरी के सामने उजागर न करें, नहीं तो वह गलत सलाह दे सकते हैं.