नवरात्रि में भूलकर न करें ये काम,
वरना भुगतना पड़ेगा मां का क्रोध
26 सितंबर से पावन शारदीय
नवरात्रि की शुरुआत हो गई है.
इन पावन दिनों में कई
काम वर्जित किए गए हैं.
माना जाता है कि ये कार्य करने से देवी दुर्गा नाराज हो सकती हैं.
घर में कलश स्थापना करने के बाद
घर को कभी खाली न छोड़ें.
अखंड ज्योति नौ दिन
तक बुझनी नहीं चाहिए.
नवरात्रि के दौरान प्याज-लहसुन से
बनी चीजों को नहीं खाना चाहिए.
मांस और शराब को तो गलती
से भी हाथ नहीं लगाना चाहिए
कन्याओं को किसी प्रकार से
दुखी नहीं करना चाहिए
घर आए गरीब को
भोजन जरूर खिलाना चाहिए