ठंड का मौसम आते ही सबसे पहले लोग अपनी स्किन के लिए परेशान रहने लगते हैं.
दरअसल ठंड के मौसम में लोगों को स्किन का रूखापन काफी परेशान करता है.
इस मौसम में अगर कोई अपनी स्किन का ध्यान न रखें तो उसे पिगमेंटेशन, झुर्रियां समेत एजिंग लाइंस की दिक्कत होने लगती हैं.
आज हम आपको बताएंगे कि ठंड के मौसम में अगर आप अपनी स्किन को डैमेज से बचाना चाहते हैं तो आपको नारियल का तेल कैसे फायदा कर सकता है?
ठंड के मौसम में हर किसी को अपने स्किन पर ऑर्गेनिक नारियल तेल का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे स्किन को भरपूर पोषण मिलता है.
इसके लिए आपके करीब एक चम्मच शहद में दो चम्मच नारियल तेल मिलाना है. उसे रोज चेहरे पर लगाना है. इससे चेहरे पर झुर्रियां खत्म होने लगते हैं.
अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई रहती है तो आपको कैस्टर ऑयल की कुछ बूंदों को नारियल तेल में मिलाना चाहिए और 15 मिनट तक चेहरे की मसाज करनी चाहिए. ऐसा करने से चेहरे पर नमी बनी रहेगी.
ठंड के मौसम में नारियल तेल में एक आधा चम्मच कॉफी मिलाकर चेहरे पर स्क्रब करना चाहिए. इससे डेड स्किन साफ होती है और चेहरा ड्राई भी नहीं होता है.
रात में सोने से पहले हमेशा चेहरे की नारियल तेल से मसाज करके सोएं. इसके चलते चेहरे पर नमी बनी रहती है और स्किन भी अच्छे से रिपेयर होती है.