धनतेरस पर घर में मां लक्ष्मी को साथ लाती हैं ये 5 चीजें

नवंबर का महीना आ चुका है और इस साल दिवाली 12 नवंबर को मनाई जाएगी. वहीं साल 2023 का धनतेरस 10 नवंबर को मनाया जाएगा. इसी दिन से दिवली का आरंभ होता है.

हिंदू धर्म में दिवाली के साथ-साथ धनतेरस का भी काफी महत्व होता है. इस दिन धन की देवी माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा की जाती है.

ऐसे में धनतेरस के दिन कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिनकी खरीदारी करना बेहद शुभ माना जाता है.

माना जाता है कि अगर इन चीजों को आप धनतेरस के दिन अपने घर ले आते हैं तो माता लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान कुबेर भी प्रसन्न होते हैं और आपके घर में धन की बारिश होने लगती है.

हिंदू धर्म के मुताबिक, धनतेरस के दिन सोने-चांदी से बनी चीजें, गहने या सिक्के खरीदना बेहद शुभ होता है.

धनतेरस के दिन जो लोग अपने घर पर झाड़ू खरीद कर लाते हैं, उनके ऊपर साल भर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

धनतेरस के दिन घर में पीतल के बर्तन खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. यह घर में सुख समृद्धि और तरक्की के द्वार खोलता है.

धनतेरस के दिन पीतल के बर्तन खरीदना काफी शुभ और फलदाई माना जाता है.