आज से माता रानी दुर्गा के शादी नवरात्र का शुभारंभ हो रहा है.
बताया जा रहा है कि साल 2023 यानी कि इस बार की शादी नवरात्रि बेहद ही शुभ है.
ऐसे में नवरात्रि में माता रानी की कृपा पानी के लिए आपको अपने घर पर कुछ वस्तुएं खरीद कर जरूर लानी चाहिए.
अगर आप नवरात्रि में यह चीजें घर पर खरीद कर लाते हैं तो यह आपके लिए काफी फलदाई रहेगा और माता रानी के आप पर कृपा बनी रहेगी.
इस बार नवरात्रि पर अपने घर में माता रानी की प्रतिमा जरूर खरीद कर लाएं और 9 दिनों तक देवी माता की श्रद्धा के अनुसार पूजा करें.
कहते हैं कि बीसा यंत्र में माता दुर्गा खुद निवास करती हैं. जो लोग इसे घर पर रखते हैं, उनके घर में धन संपत्ति के बढ़ोतरी के योग बनते हैं.
कलश शुभता का प्रतीक होता है. नवरात्रि के पहले दिन कलश की स्थापना बेहद शुभ होती है.
कहते हैं कि माता रानी के मंत्रों का जाप करने के लिए लाल चंदन वाली माला खरीदनी चाहिए.
नवरात्रि के पावन दिनों में माता रानी को अर्पित करने के लिए लाल, पीली या गुलाबी रंग की चुनरी अवश्य खरीदें.
नवरात्रि में जो सुहागिन महिलाएं माता रानी को लाल या पीला सिंदूर अर्पित करती हैं, उससे माता रानी सौभाग्य होने का आशीर्वाद देती हैं.