जब से राम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई है, उसके बाद से ही प्रभु श्री राम के दर्शनों के लिए हर दिन भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है.
मंदिर में हर रोज हजारों की संख्या में भक्ति दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में भक्तों के लिए तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से कुछ जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. लेकिन साथ ही कुछ नियमों का भी ध्यान रखना होगा.
रामलला के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों को किन नियमों का पालन करना होगा और उन्हें क्या खास सुविधाएं मिलेंगी, चलिए बताते हैं.
राम मंदिर में दिव्यांग और वृद्ध दर्शनार्थियों के लिए गोल्फ कार्ट की सुविधा दी जाएगी.
कोई भी भक्त राम मंदिर के अंदर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज जैसे कि लैपटॉप या मोबाइल फोन लेकर नहीं जा सकते हैं.
रामलला के दर्शन के लिए जाते समय मंदिर के अंदर बैग और प्रसाद लेकर भी नहीं जा सकेंगे.
प्रभु रामलला के दर्शन के बाद राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से प्रसाद दिया जाता है.
रामलला के दर्शन के लिए पहुंचने वाले भक्तों के जूते चप्पल रखने की सही व्यवस्था की गई है ताकि दर्शन कम से कम समय में हो सके.