कोबरा का नाम सुनते ही एक तरफ जहां लोगों की हवा टाइट हो जाती है, वहीं, जरा उसका उसका हाल सोचिए, जिसकी रजाई में ही कोबरा घुस गया हो. यकीं नहीं होता है लेकिन यह वाकया जिसके साथ हुआ है, उसकी तो डर के मारे हालत ही खराब हो गई.

कोबरा के रजाई में घुसे होने से ज्यादा मजेदार बात तो यह है कि पहले शख्स को पता नहीं चला. जब उसकी रजाई में कोबरा ने चलना शुरू किया तो युवक को गुदगुदी लगी, तब लाइट जलाई तो उसमें से कोबरा फन फैलाकर खड़ा हो गया.

हैरान करने वाला यह वाकया मध्य प्रदेश के सिरोंजा गांव का है. यहां का हरगोविंद प्रजापति नाम के युवक को आधी रात में किसी चीज के रजाई के अंदर होने का शक हुआ. जब उसने लाइट जलाई तो उसमें से कोबरा निकला. 

अपनी रजाई में कोबरा देखते ही हरगोविंद की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई और उसने डर से रजाई को नीचे फेंक दिया. किसी तरह गिरते-पड़ते कमरे से बाहर भागा और सांप बचावकर्ता को कॉल की.

जब तक सांप बचावकर्ता नहीं आया, तब तक काला कोबरा फन फैलाते हुए पूरे कमरे में फन उठाकर इधर-उधर घूमता रहा. डर के मारे बेचारे घर वाले भी पूरी रात नहीं सो पाए. 

कुछ समय के बाद जब सांप बचावकर्ता आया तो उसने छड़ी और अन्य तरीकों से उसे पकड़ा तब जाकर हरगोविंद (लाल टी-शर्ट) की सांस में सांस आई. हरगोविंद ने बताया कि शुक्र है कि उसके बच्चे और पत्नी साथ नहीं थे.

बता दें कि ठंड का समय आ गया है. कई जीव-जंतु भी ठंड से बचने के लिए कपड़ों आदि में छिपकर बैठ जाते हैं. ऐसे में कोई भी स्वेटर-शॉल ओढ़ने से पहले उसे झाड़ जरूर लें. उसमें कोई भी कीड़ा-मकोड़ा या कुछ और छुपा हो सकता है.