चेहरे पर एलोवेरा लगाने का सही तरीका, दाग-धब्बे होंगे साफ

आज हम आपको बताएंगे कि आपको किस तरीके से अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे कि आपको जल्द इसका फायदा मिल सके.

कहते हैं कि फ्रेश एलोवेरा जेल स्किन के लिए काफी लाभदायक होता है लेकिन इसमें अगर कुछ और चीजों को मिल जाए तो उसके फायदे दोगुने हो जाते हैं.

एलोवेरा जेल में आपके शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर साफ स्किन पर 10 मिनट के लिए लगाना चाहिए और फिर साफ पानी से धुल लेना चाहिए.

एलोवेरा जेल में विटामिन ई कैप्सूल मिलकर सोने से पहले 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाना चाहिए. सुबह आपकी स्किन सोने की तरह चमक उठेगी.

चेहरे पर एलोवेरा का फायदा देखने के लिए आपको दो चम्मच ऐलोवेरा जेल में करीब एक चम्मच चीनी मिलाकर धोने से पहले 15 से 20 मिनट के लिए लगाना चाहिए.

एलोवेरा जेल में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरा बहुत ही जल्द साफ और चमकदार हो जाता है.

अगर आपकी स्किन रूखी और डैमेज है तो आपको रात में सोने से पहले चेहरा साफ करके एलोवेरा जेल की दो से तीन मिनट तक मसाज करनी चाहिए.

एलोवेरा जेल में एक चम्मच गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लगाने के लिए स्किन की इलास्टिसिटी बढ़ती है.

एक्ने प्रोन स्किन के लिए हर दिन एलोवेरा जेल को लगाना काफी लाभदायक होता है. इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. यह हाइपर पिगमेंटेशन के लिए भी लाभदायक है.

एलोवेरा जेल लगभग सभी को सूट करता है और नेचुरल रेमेडीज का कोई इफेक्ट नहीं होता है, फिर भी जिनकी स्किन सेंसिटिव होती है, उन्हें पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए.