पूरा देश भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के लिए तैयार है. इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त यानी की सोमवार को मनाई जाएगी.
मान्यताओं के अनुसार, इस दिन कुछ खास चीजें घर में लाने से सुख-समृद्धि और तरक्की के रास्ते खुलते हैं.
हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, ये चीजें भगवान श्रीकृष्ण को अति प्रिय हैं और इसको घर लाने से किस्मत खुल जाती है.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन घर में दक्षिणावर्ती शंख खरीदकर लाना बेहद शुभ माना गया है. इस दिन इसकी पूजा करके घर की तिजोरी में रखें.
दरअसल, शंख को धन की देवी लक्ष्मी का भाई माना जाता है. ऐसे में घर में लाने से कभी पैसों की कमी नहीं होती है.
मोर का पंख भगवान श्रीकृष्ण के मुकुट में सजा रहता है. जन्माष्टमी पर इसे घर में लाएं और कृष्ण भगवान को अर्पित करें. फिर इसे तिजोरी या गल्ले में रखें. इससे आपका व्यापार बढ़ेगा.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन तुलसी माला को घर में खरीदकर लाना भी शुभ माना गया है. जन्माष्टमी के दिन तुलसी माला की पूजा करें. ऐसा करने से घर में सुख-शांति का माहौल बना रहता है.
भगवान श्रीकृष्ण को बांसुरी बेहद प्रिय है. जन्माष्टमी के दिन लाने के बाद उसकी पूजा करें. ऐसा करने से घर की नकारात्मक शक्तियां तो दूर होती हैं, ग्रह दोष भी दूर होते हैं.
भगवान श्रीकृष्ण गायों को बेहद पसंद करते थे. जन्माष्टमी के दिन चांदी की छोटी सी गाय खरीदकर लाने से घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है.