हिंदू धर्म में पूजा पाठ का बहुत महत्व होता है. कहते हैं पूजा करने से न केवल मन को शांति मिलती है बल्कि तन मन भी पवित्र होता है.
कुछ लोग तो बड़े ही भक्ति भाव से पूजा करते हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें पूर्ण फल की प्राप्ति नहीं हो पाती है.
दरअसल पूजा करते समय कुछ खास नियमों का ध्यान रखना चाहिए वरना शुभ फलों की प्राप्ति जल्दी संभव नहीं होती है.
शास्त्रों के अनुसार हमेशा आसन पर बैठकर ही पूजा करनी चाहिए और कभी डायरेक्ट जमीन पर नहीं बैठना चाहिए.
कभी भी देवी देवताओं की प्रतिमा के ठीक सामने नहीं बैठना चाहिए. थोड़ा सा तिरछा हो जाना चाहिए.
हो सके तो पूजा करते समय अपना मुख हमेशा पूर्व दिशा में ही रखें. पूजा करते समय अपने दाएं तरफ धूप, दीप, अगरबत्ती, घंटी आदि वस्तुएं रखनी चाहिए.
शास्त्रों में बताया गया है कि बाएं तरफ फल फूल जल का पत्र और शंख को रखना चाहिए.