दिवाली का त्योहार आ गया है. हर कोई उत्साह के साथ इसे मनाने की तैयारी में जुटा है. धनतेरस को धनत्रयोदशी भी कहते हैं. इस दिन सोना-चांदी या बर्तन खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. कई लोग भूलवश आगे स्लाइड में दिखाए गए सामान खरीद लाते हैं. इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और इंसान को साल भर पैसों की समस्या से जूझना पड़ता है.
मान्यता है कि धनतेरस के दिन खरीदी गई सभी वस्तुएं मां लक्ष्मी को समर्पित की जाती हैं. ऐसे में कोई भी ऐसा सामान घर न लाएं, जो उनको रुष्ट कर सकता हो. हो सकता है कि हर साल आप यह सामान घर लाते भी हों पर आगे से ऐसा न करें. यह अशुभ होता है.
इस दिन लोहे से बने बर्तन जैसे - तवा, फ्राईपैन या फिर पंखे वगैरह खरीदना अशुभ होता है.
धनतेरस के दिन प्लास्टिक से बने बर्तन, गमले न खरीदें. मां को सदैव सोने-चांदी की चीजें पसंद आती हैं.
नुकीले औजार जैसे चाकू, छुरी या कांटे वाले चम्मच धनतेरस के दिन नहीं खरीदना चाहिए.
कई महिलाएं आर्टिफिशियल ज्वैलरी खरीदती हैं, जो कि बहुत अशुभ माना जाता है.
कार लोहे से बनी होती है और इसमें बहुत पैसा लगता है. धनतेरस के दिन बहुत बड़ा इंवेस्ट नहीं करना चाहिए.