मंदिर से वापस आकर न करें ये काम

हिंदू धर्म पूजा-पाठ का विशेष महत्व होता है. ज्यादातर लोग सुबह सवेरे मंदिर में जाकर पूजा करते हैं, जिससे कि उन्हें विशेष फलों की प्राप्ति होती है.

कई बार लोगों को मंदिर में पूजा करने के नियम नहीं पता होते हैं, ऐसे में वह मंदिर से घर वापस आने के बाद कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिन्हे उन्हें नहीं करना चाहिए. 

ध्यान रखें जब भी कभी आप मंदिर पूजा करने जा रहे हैं तो हमेशा घर से ही जल से भरा लोटा अपने साथ लेकर जाएं. साथ ही इसमें कुछ चावल के भी दाने डाल सकते हैं. 

ध्यान रखें मंदिर में भगवान को जल अर्पित करने के बाद कभी गलती से भी उसे लोटे को खाली लेकर नहीं आएं. इससे घर की तरक्की रुकने के चांस होते हैं. 

जल अर्पित करने के बाद थोड़ा सा जल अपने लोटे में बचाकर अपने घर जरूर लाएं. अगर आपने गलती से सारा जल समर्पित कर दिया है तो मंदिर में लगे नल से थोड़ा सा जल अपने लोटे में जरूर भर लें. 

मंदिर से वापस आने के बाद उस जल को मुख्य द्वार पर दोनों कोनों में डालें और फिर पूरे घर में उसकी छींटे मारें. 

मान्यताओं के अनुसार जो भी कोई ऐसा करता है, उसके घर में सुख शांति के साथ धन माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. 

अगर कोई व्यक्ति घर वापस खाली लोटा लेकर आता है तो इससे उसके घर का सुख चैन छिन जाता है और तमाम बीमारियां हमला कर देती हैं. 

माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए और अशुभ परिणाम से बचने के लिए मंदिर से वापस आते समय लोटे में जल अवश्य लेकर आएं.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.