Do not do this work even by mistake in month of Sawan
देवों के देव महादेव को सावन का पावन महीना समर्पित है.
सावन के दिनों में भोलेनाथ की आराधना से सारे काम पूर्ण होते हैं.
सावन में महादेव की पूजा से जिंदगी की सारी बाधाएं खत्म हो जाती हैं.
सावन में कुछ काम भूलकर भी हीं करने चाहिए, वरना महादेव के क्रोध का भागी बनना पड़ सकता है.
भगवान शिव की पूजा में हल्दी का इस्तेमाल न करें.
सावन के महीने में महादेव को केतकी का फूल न चढ़ाएं.
सावन के महीने में दूध का सेवन करना वर्जित माना गया है.
सावन में मांस-मदिरा का सेवन करना पाप माना गया है.
सावन के महीने में पेड़-पौधों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए.
सावन के महीने में किसी का न बुरा करना चाहिए, न गंदे विचार लाने चाहिए.
सावन के महीने में बिस्तर पर नहीं लेटना चाहिए.
सावन के महीने में शरीर में तेल लगाना वर्जित माना गया है.