नवरात्रि में करें ये 4 काम, दूर होगी कंगाली

हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है. इन दिनों माता दुर्गा की पूजा आराधना की जाती है.

कहते हैं कि नवरात्रि में जो लोग सच्चे मन से माता दुर्गा की आराधना और पूजा करते हैं, उनके सभी कष्ट दूर होते हैं.

नवरात्रि में किन कामों को करना चाहिए, जिसकी वजह से आपकी कंगाली दूर हो जाए, इसके बारे में आज हम आपको बताएंगे.

माता दुर्गा के पावन दिन नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो गई है. 9 दिनों तक मां दुर्गा के 9 अलग-अलग रूपों की पूजा की जाएगी.

कहते हैं कि नवरात्रि में कुछ शुभ काम करने चाहिए, जिसकी वजह से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और आप की सभी मनोकामनाओं को पूरा करती हैं.

नवरात्रि के नौ दिनों में रोज मंदिर जाना काफी शुभ माना जाता है. इस दौरान मां दुर्गा को जल अर्पित करना भी बेहद फलदाई होता है. ऐसा करने से मां दुर्गा की कृपा बनी रहती है.

जो लोग नवरात्रि में व्रत रखते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं माता रानी पूर्ण करती हैं. इसे एक तपस्या की तरह माना जाता है और इससे आर्थिक संकट भी दूर होते हैं.

मान्यता है कि नवरात्रि में गाय के घी से अखंड ज्योति जलाना बेहद शुभ होता है. नवरात्रि में इसका विशेष महत्व होता है और इससे माता रानी प्रसन्न होती हैं.

नवरात्रि में माता के भक्तों को श्री सूक्त का पाठ करना काफी शुभ माना जाता है. इससे इंसान के जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती है.