होली में पॉजिटिव एनर्जी के लिए करें ये काम

प्रथम पूज्य गणपति महाराज को सबसे पहले गुलाल अवश्य चढ़ाएं.

होली के दिन राधा-कृष्ण को अबीर-गुलाल जरूर समर्पित करना चाहिए.

होलिका के धुएं को घर में आने के लिए सारे खिड़की-दरवाजे कुछ देर के लिए अवश्य खोल  दें.

होलिका दहन की राख को माथे पर लगाना बेहद शुभ होता है.

होली के दिन जरूरतमंदों की मदद से शुभ फल मिलते हैं.

होली के दिन मुख्य द्वार पर सजावट अवश्य करें.