पूरे देश भर में मानसून सक्रिय हो चुका है. कई राज्यों में तो झमाझम बारिश हो रही है. ऐसे में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.
बारिश के मौसम में न केवल झमाझम पानी बरसता है बल्कि कई जगहों पर तो आकाशीय़ बिजली यानी की वज्रपात की घटना देखने को भी मिलती है.
जानकारी के मुताबिक, हर साल हजारों लोगों की जान आकाशीय बिजली गिरने की वजह से चली जाती है.
पर क्या आप जानते हैं कि आप अपने फोन में एक App इंस्टॉल करके बिजली का अलर्ट पहले से ही जान सकते हैं और सतर्क हो सकते हैं. इस ऐप का नाम है Damini App.
अगर आप इसे अपने फोन में इंस्टॉल करते हैं तो आपको बिजली गिरने से पहले ही उसका अलर्ट मिल जाएगा.
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने फोन के प्ले स्टोर में जाना होगा. वहां पर दामिनी एप सर्च करके उसे डाउनलोड करना होगा.
जब यह ऐप डाउनलोड हो जाएगी तो उसके बाद आपको भाषा का सेलेक्शन करना है.
इसके बाद आपको I agreed to privacy policy. पर टिक करके जीपीएस को ऑन कर देना है.
दामिनी एप की सहायता से आपको बिजली गिरने से 7 से 8 मिनट पहले ही अलर्ट मिल जाएगा.
यह एप इतनी फायदेमंद है कि आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य के साथ शेयर करके उसे सतर्क कर सकते हैं.