एल्विश यादव की करतूतों का पर्दाफाश

अगर आप एल्विश यादव के फैन हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है.

बिग बॉस OTT से लोगों के दिल में जगह बनाने वाले एल्विश यादव के बारे में एक ऐसा खुलासा हुआ है, जिसे जानने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.

बिग बॉस OTT के विजेता रह चुके एल्विश यादव बुरी तरह से फंस चुके हैं और उन पर रेव पार्टी, सांपों के जहर का नशा बाटंने का गंभीर आरोप लगा है.

इसके लिए उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 49 में एफआईआर दर्ज की गई है. स्टिंग ऑपरेशन के जरिए पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है.

इस मामले में एल्विश यादव पर तो FIR दर्ज की गई है, इसके साथ ही 6 नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है हालांकि पांच लोग अरेस्ट हो चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक, रेव पार्टीज में सांपों के जहर का नशा बांटा जाता था और विदेशी युवतियों को भी बुलाया जाता था.

पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ताकि एल्विश यादव से जुड़े इसकी गिरोह का पर्दा पूरी तरह से फाश किया जा सके.

बता दें कि सभी आरोपियों के ऊपर वाइल्डलाइफ प्रोटक्शन एक्ट 1972 की धारा 9, 39, 48 (A), 49, 50, 51 के तहत के दर्ज किया गया है. इसके साथ-साथ FIR में आईपीसी की धारा 120 B का भी जिक्र किया गया है.

बता दें कि आईपीसी की धारा 120 B के तहत 6 महीने, 2 साल, उम्र कैद, फांसी की सजा या जुर्माना दोनों ही हो सकता है. सजा नेचर ऑफ क्राइम पर निर्भर करती है.

अगर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की अलग-अलग धाराओं के तहत दर्ज मामलों की बात करें तो इनमें 3 साल तक की सजा भी हो सकती है. इसके साथ ही 10,000 का जुर्माना भी लग सकता है. हालांकि इसमें अभी जमानत मिल सकती है.