इन पापों को भगवान भी नहीं करते माफ!

वैसे तो हर इंसान कुछ ना कुछ हर दिन पाप करता रहता है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें भगवान भी माफ नहीं करते हैं.

राधा रानी के परम भक्त और वृंदावन के मशहूर प्रेमानंद महाराज जी ने कुछ ऐसे पापों का जिक्र किया है, जिनके बारे में कहा जाता है कि अगर इंसान इन पापों को करता है तो उनसे भगवान रुष्ट हो जाते हैं और उन्हें माफी भी नहीं मिलती है.

अगर कोई इंसान अपने आप को हमेशा कोसता रहता है तो भगवान उससे कभी प्रसन्न नहीं होते हैं.

मांस का सेवन करने वाला इंसान पाप का भागी होता है और भगवान उससे नाराज रहते हैं.

हिंदू धर्म जीव हत्या सबसे बड़ा पाप माना जाता है और इसी वजह से उसे कभी भगवान की कृपा दृष्टि नहीं मिलती है.

जो लोग ऐसे पापों को करते हैं, उन्हें मृत्यु के बाद भी कई तरह की यात्नाएं मिलती हैं. प्रेमानंद महाराज के मुताबिक, पाप कर्म करने वाला इंसान हमेशा परेशान रहता है.

पाप कर्मों की वजह से ही भीष्म पितामह को भी मृत्यु के बाद मुक्ति नहीं मिली थी. यही वजह है कि बालों से शरीर छलनी हो जाने के बावजूद 6 महीने तक वह तीरों की शैया पर रहे थे.

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, इंसान का कर्म अच्छा हो या बुरा उसका ब्याज बढ़ता है यानी कि कर्मों के हिसाब से ही उसे फल मिलता है.

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, कभी भी किसी भी देवी देवता के नाम पर किसी मासूम और निर्दोष जीव की बलि नहीं देनी चाहिए.

मशहूर संत के मुताबिक, किसी भी जीव का शोषण करना पाप माना जाता है और इसकी सजा उसे मौत के बाद भी भुगतान पड़ती है.

प्रेमानंद महाराज की मानें तो झूठ बोलकर पैसा कमाना एक बहुत बड़ा पाप है और भगवान इसकी भी माफी नहीं देते हैं.