हर कोई चाहता है कि उसके घर में माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे और कभी भी धन-धान्य की कमी ना हो.
इसके लिए हिंदू धर्म में कई तरह के नियम बताए गए हैं, जो कि दैनिक जीवन में माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करने होते हैं.
यह तो आप जानते ही हैं कि हिंदू धर्म में बड़े बुजुर्ग हमेशा से कहते आए हैं कि शाम के समय कभी भी बिस्तर पर लेटना या फिर सोना नहीं चाहिए. शाम के समय ऐसा करने से माता लक्ष्मी झूठ सकती हैं.
शाम के समय आपको और कौन-कौन से काम नहीं करने चाहिए, चलिए आपको बताते हैं.
हिंदू धर्म में कहा गया है कि माता लक्ष्मी शाम को भ्रमण पर निकलती हैं, ऐसे में सभी लोगों को अपने घरों के कपाट खोलकर रखने चाहिए.
जो लोग शाम के समय घर में सोते हैं, उनसे माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं और उनके घर में धन धन की कमी हो सकती है.
इसके साथ ही वैज्ञानिक कारण भी बताया गया है कि जो लोग शाम के समय सोते हैं, उन्हें उन्हें रात में देर तक नींद नहीं आती है और देर रात तक ना सोने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है.
कहते हैं कि सूर्यास्त के बाद कभी भी घर में झाड़ू नहीं लगानी चाहिए. इससे माता लक्ष्मी दुष्ट हो सकती हैं.
कई बार आपने देखा होगा कि शाम के बाद अक्सर पड़ोसी दूध मांगने आ जाते हैं लेकिन दूध का संबंध माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु से बताया जाता है. ऐसे में कभी भी शाम के समय दूध का दान नहीं करना चाहिए.
अगर आप भी मां लक्ष्मी की कृपा चाहते हैं तो ऊपर बताए गए काम शाम के समय न करें.