हममें से ज्यादातर लोग घूमने की इच्छा तो रखते हैं लेकिन बजट इश्यू के चलते जा नहीं पाते हैं.

कई लोग ज्यादा खर्चे के चलते अपने शहर में ही घूमने का प्लान बना लगेते हैं. चाहकर भी नहीं जा पाते हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं, जहां पर अगर आप पहुंच जाएं तो वहां का रहना-खाना आपको फ्री में ही मिलेगा.

ये जगहें न केवल देखने में सुंदर हैं बल्कि कम खर्च में परिवार, दोस्तों या पार्टनर को ले जाने का सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं.

तो चलिए आपको बताते हैं भारत की उन जगहों के बारे में जहां आपको केवल आने-जाने का खर्चा ही देना है.

ईशा फाउंडेशन कोयंबटूर में 40 किमी दूर मौजूद आदियोगी शिव की प्रतिमा देखने जाना हर किसी का सपना होता है. यहां ईशा फाउंडेशन धार्मिक केंद्र स्थित है, जहां लोगों को फ्री में रहने को मिलता है और खाना भी फ्री होता है.

केरल का आनंदाश्रम केरल की खूबसूरती पूरे विश्व में फेमस है. यहां का आनंदाश्रम सैलानियों के लिए बेस्ट ऑप्शन है. इस आश्रम में आप फ्री में रह सकते हैं और खाना भी खा सकते हैं.

मणिकरण साहिब हिमाचल प्रदेश की सबसे सुंदर जगहों में से इसे एक माना जाता है. यहां काफी लोग घूमने जाते हैं. यहां के मणिकरण साहिब गुरुद्वारे में आप फ्री में रह सकते हैं और फ्री में ही खाना भी खा सकते हैं.

ऋषिकेश का गीता भवन   ऋषिकेश में यह भवन गंगा नदी के किनारे बसा है और यहां पर लोग फ्री में रहते हैं. खाना भी काफी टेस्टी होता है. अगर आप ऋषिकेश जाएं तो यहां जरूर ठहरें.

उत्तराखंड का गोविंद घाट गुरुद्वारा उत्तराखंड की चमोली जगह काफी पॉपुलर है. गोविंद घाट गुरुद्वारा चमोली में अलकनंदा नदी के किनारे बसा है. यहां सालाना हजारों लोग फ्री में रहते हैं और खाना भी फ्री में खाते हैं.

ऐसे पहुंचे इन जगहों पर इन खूबसूरत जगहों पर आप अपने बजट के मुताबिक, ट्रेन, फ्लाइट या फिर बस से पहुंच सकते हैं. यहां जाने के लिए आपको बस आने-जाने का पैसा खर्च करना होगा, रहने-खाने का नहीं.