इन रंगों से पेंट करवाएं घर, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

कहते हैं एक घर में लक्ष्मी का आगमन काफी हद तक घर के वास्तु पर भी निर्भर करता है.

घर का रंग भी काफी सोच-समझकर करना चाहिए, ऐसा करने से घर में लक्ष्मी का आगमन हमेशा बना रहता है.

वास्तु के मुताबिक, घर के ईशान कोण में ज्यादातर लाइट ब्लू कलर करवाना चाहिए. उस दिशा के लिए यह काफी शुभ होता है.

वास्तु के हिसाब से दक्षिण दिशा में लाल या पीले रंग का पेंट करवाना अच्छा माना जाता है.

उत्तर पश्चिम दिशा के लिए सफेद लाइट ग्रे और क्रीम रंग काफी शुभ होता है. इससे मन को शांति मिलती है.

घर की दीवारों के अलावा दरवाजा खिड़कियों में ज्यादातर गहरे रंग के पेंट करवाने चाहिए.

वास्तु के हिसाब से घर का उत्तरी हिस्सा आर्थिक संपन्नता का सूचक होता है. ऐसे में आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए हरे रंग का पेंट करवाना चाहिए.

पीले रंग से मन को शांति और सुकून मिलता है. इसके घर के मुख्य कमरे को पीले रंग के पेंट से करवाना शुभ होता है,

हो सके तो किचन की दीवारों का रंग संतरा या फिर लाल करवाना चाहिए. इससे भंडार हमेशा भरे रहते हैं.