वैसे तो हर घर में चीटियां होती हैं लेकिन क्या इनकी अहमियत जानते हैं. चीटियों से घर में शुभ-अशुभ घटनाओं का पता चलता है. 

चीटियों के ऊपर की तरफ चढ़ने और नीचे के ओर उतरने का कनेक्शन मनु्ष्य की तरक्की से जुड़ा होता है.

कई बार लोग चीटी को छोटा जीव समझकर उसे नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन चीटियां इंसान के जीवन में शुभ-अशुभ संकेत लेकर आती हैं.

शास्त्रों के मुताबिक, घर में लाल चीटियों का आना अशुभ संकेत माना जाता है. इसके आने से घर में पैसों की हानि होती है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में लाल चीटियां दिखने के मतलब है कि आपको किसी से कर्ज लेना पड़ सकता है. इन चीटियों को आप तेजपत्ता, काली मिर्च या फिर नींबू की मदद से भगा सकते हैं.

वहीं, अगर घर में काली चीटियां आती हैं तो यह बेहद ही शुभ संकेत होता है. इनके आगमन का मतलब होता है कि जल्द ही आपकी लाइफ में कोई शानदार बदलाव होने वाला है. 

काली चीटियों की एंट्री घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है. इतना ही नहीं, समाज में भी इंसान का मान-सम्मान बढ़ता है.

अगर घर में सफेद चावल के बर्तनों में काली चीटियां दिख जाएं तो समझ जाइए कि आपको धन लाभ होने वाला है. जॉब करने वाले शख्स को प्रमोशन मिल सकता है. धन लाभ के नए रास्ते खुलते हैं.

वहीं, अगर सोने के गहनों या इससे बनी किसी चीज पर काली चीटियां देख जाएं तो समझ जाइए कि माता लक्ष्मी आपसे प्रसन्न हैं और जल्द ही बड़ी कमाई होने वाली है.

कभी भी अगर अचानक आपके घर में चीटियां आ रही हैं तो सबसे पहले ध्यान दें कि यह लाल हैं काली. इसी के हिसाब से उपाय करें.