भारत में 'कुंवारा किला' कहां है?

वैसे अपने तमाम किलों के बारे में सुना होगा लेकिन क्या कभी अपने कुंवारा किला सुना है. यह जानकर आपको हंसी आ सकती है लेकिन आज आपको भारत के कुंवारे किले के बारे में बताएंगे.

दरअसल राजस्थान के अलवर का बाला किला 'कुंवारा किला' के नाम से मशहूर है और यह देसी विदेशी पर्यटकों को काफी पसंद है.

बाला किला को अलवर फोर्ट के नाम से भी पहचाना जाता है.

अलवर का बाला किला अरावली की पहाड़ियों पर स्थित है.

बाला किला देखने में बेहद खूबसूरत है और इसे हाथ देखने के लिए हर साल तमाम पर्यटक आते हैं.

बाला के लिए को 1492 ईस्वी में हसन खान मेवाती ने बनवाया था.

बाला किला करीब 5 किलोमीटर लंबा है और करीब डेढ़ किलोमीटर चौड़ा है.

बाला किले पर मराठों से लेकर जाटों तक ने शासन किया है.

जानकारी के अनुसार बाला, किले पर कभी युद्ध नहीं हुआ, इसी की वजह से इसे 'कुंवारा किला' कहा जाता है.

अलवर का बाला किला अपने वास्तु कला के लिए काफी फेमस है.

कहते हैं यहां पर मुगल बादशाह बाबर ने भी एक रात बिताई थी.

दुश्मनों पर बंदूकें चलाने के लिए इस किले की दीवारों में करीब 500 छेद हैं और इनमें से 10 फुट की बंदूक से भी गोलियां चलाई जा सकती हैं.