अक्सर अपने लोगों के मुंह से 'प्लास्टिक मनी' नाम का शब्द सुना होगा. ऐसे में कई लोग ऐसे भी हैं, जिनको यही नहीं पता है कि आखिर प्लास्टिक मनी क्या होता है.
आज आपको बताएंगे हार्ड प्लास्टिक कार्ड को प्लास्टिक मनी कहा जाता है. इससे डिजिटल तरीकों से पैसों का लेनदेन किया जाता है.
वित्तीय संस्थानों बैंकों और अन्य कंपनियों के द्वारा जारी किए गए क्रेडिट कार्ड, प्रीपेड कार्ड और डेबिट कार्ड को ही प्लास्टिक मनी कहते हैं.
जब से प्लास्टिक मनी आया है तब से कैश को लाने ले जाने की जरूरत खत्म हो गई है यानी कि अब कैश होने चोरी होने का डर भी खत्म हो गया है.
प्लास्टिक मनी का उपयोग करके फंड ट्रांसफर, ऑनलाइन भुगतान और कई अन्य लेनदेन भी किया जा सकते हैं.
प्लास्टिक मनी यानी कि क्रेडिट कार्ड से कपड़े, सामान, पेट्रोल डीजल, हवाई जहाज के टिकट ट्रेन आज सब कुछ खरीदे जा सकते हैं.
प्लास्टिक मनी की सहायता से आप कहीं पर भी खरीदारी सुविधाओं का आनंद आदि कर सकते हैं. इसके लिए आपके साथ में कैश ले जाने की कोई जरूरत नहीं होती.
प्लास्टिक मनी के सबसे सुविधाजनक कारकों में एटीएम यानी की ऑटोमेटिक टेलर मशीन आती है.
वैसे तो प्लास्टिक मनी का प्रयोग साल 1920 दशक में शुरू हो गया था. उस समय ज्यादातर कंपनी अपने बिजनेस में की गई खरीदारी के लिए चार्ज कार्ड जारी करती थी.