देश के किस शहर को 'गोल्डन सिटी ऑफ इंडिया' कहते हैं?

वैसे तो मुख्य तौर पर भारत में अमृतसर को गोल्डन सिटी कहा जाता है.

इसकी सबसे बड़ी वजह है यहां मौजूद गोल्डन टेंपल है. इसकी वजह से ही इस शहर को इस नाम से पहचाना जाता है.

अमृतसर में स्थित गोल्डन टेंपल देश के सबसे प्रतिष्ठित धार्मिक केंद्रों में से एक माना जाता है.

लेकिन राजस्थान का एक जिला ऐसा भी है, जिसे गोल्डन सिटी कहा जाता है.

राजस्थान का जैसलमेर गोल्डन सिटी कहलाता है. यह रेगिस्तान में बसा एक शहर है और यहां का रेतीला रेगिस्तान पूरे भारत में पॉपुलर है.

जैसलमेर में सोनार किला स्थित है. इस पर जैसे ही सुबह के समय सूरज की किरणें पड़ती हैं. यह सोने की तरह चमकने लगता है.

जैसलमेर स्थित सोनार किला को गोल्डन किला भी कहा जाता है.

जैसलमेर की रेगिस्तानी मिट्टी पर जैसे ही सूरज की किरणें पड़ती है, वैसे ही उनमें चमक आ जाती है और दूर तक रेगिस्तान में गोल्डन नजारा दिखाई देने लगता है.